Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 20, 2025, 23:15 ISTHanuman Swami Mandir : इस मंदिर का वातावरण पॉजिटिविटी से भरा है. यहां की भव्यता देखते ही बनती है.X
हनुमान स्वामी मंदिर, लखनऊ लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में बना हनुमान स्वामी मंदिर बहुत दिव्य और भव्य है. हनुमान स्वामी मंदिर गौतम पल्ली इलाके के विक्रमादित्य मार्ग पर है. इस हनुमान स्वामी मंदिर से सटा हुआ त्रिभुवनेश्वर महादेव मंदिर भी है. इस मंदिर में भोलेनाथ का शिवलिंग मौजूद है. त्रिभुवनेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ की शिवलिंग के साथ-साथ मंदिर के चारों कोनों पर क्रमशः नंदी जी, पार्वती जी, गणेश भगवान व कार्तिकेय भगवान की मूर्ति विराजमान है.
भक्त यहां बाबा बजरंगबली और भोलेनाथ का दर्शन एक साथ करते हैं. ऐसा संयोग बहुत कम होता है कि जहां बाबा बजरंगबली और भगवान भोलेनाथ के मंदिर सटे हुए हों. जैसा वेदों में दिन के हिसाब से भगवान को पूजे जाने की विधि बताई गई है, ठीक उसी हिसाब से भक्त सोमवार को भगवान भोलेनाथ को पूजते हैं और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं.
पल्ली इलाके इस मंदिर में नित दिन बजरंगबली और भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार होता है. फूल मालाओं से सजाया जाता है. सुबह और शाम आरती होती है. इस मंदिर का वातावरण पॉजिटिविटी से भरा है. यहां की भव्यता देखते ही बनती है. इस मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने कराया था. उस वक्त अरविंद सिंह गोप समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर हुआ करते थे. लखनऊ का गौतम पल्ली इलाके में प्रदेश सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास मिले हुए हैं.
इस मंदिर में प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दर्शन-पूजन करने आते रहते हैं. मुख्य कारण है हनुमान स्वामी मंदिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अवास के ठीक सामने बना होना.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2025, 23:15 ISThomeuttar-pradeshयूपी के मंत्रियों के रक्षा कवच हैं यहां विराजमान बजरंग बली