अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ ओरिएंटल स्टडीज इन संस्कृत विभाग की संयोजिका डॉ. प्रेरणा माथुर के बेटे शिवांग माथुर को बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने पिछले दिनों ऑफर दिया था. जिसके तहत शिवांग माथुर को दो गाने उनके साथ करने का मौका मिला. दोनों ही गाने यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं और लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया इन गानों पर मिल रही है. मुंबई में मौजूद शिवांग माथुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनु मलिक के साथ उन्होंने ‘चांद आधा-आधा क्यों है’ और ‘जुदा होने तक’ दो गाने किए हैं. दोनों ही गाने यूट्यूब पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया पा रहे हैं.
उन्होंने अपने सफ़र को बताते हुए कहा कि वह सिर्फ 23 साल के हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी मां प्रेरणा मथुर लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं जबकि पिता बैंक में हैं. वो परिवार से इकलौते हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री में खास तौर पर नाम कमा रहे हैं. मां प्रेरणा माथुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी गर्व होता है कि उनके बेटे ने एकदम अलग क्षेत्र को चुना और मुंबई में अपना नाम कमा रहे हैं.
12 साल से म्यूजिक को जी रहे शिवांग माथुर ने बताया कि जब वह 17 साल के थे तभी मुंबई पहुंच गए थे. उन्होंने लखनऊ से संगीत में पढ़ाई की और इसके बाद तुरंत मुंबई चले गए. 18 साल की उम्र में इन्हें पहली फिल्म मिली जिसका नाम था पाखी. इस फिल्म में इन्होंने म्यूजिक दिया जो लोगों को काफी पसंद आया. इसमें म्यूजिक देने के बाद वह युवा म्यूजिक डायरेक्टर कहलाए. इसके अलावा इन्होंने वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में भी अपना म्यूजिक दिया. इसमें चार गाने थे जिसमें तीन इन्होंने खुद गाए और एक किसी और से गवाया.
इन बड़ी हस्तियों के साथ किया काम उन्होंने बताया कि उनके लेटेस्ट गाने अनु मलिक के साथ है, जिसको लिखा है लाडो सुवालका ने. उन्होंने बताया कि इनके अलावा इन्होंने तनु वेड्स मनु के संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो के साथ भी काम किया. उनसे काफी कुछ सीखा. इनके अलावा शाहिद माल्या समेत तमाम बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सिंगरों के साथ काम करने के बाद फिलहाल अभी आगे भी इनके कई गाने आने वाले हैं जिन पर इनका काम चल रहा है.
.Tags: Anu Malik, Local18FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 09:52 IST
Source link