Last Updated:April 19, 2025, 05:46 ISTChitrakoot Hans Foundation: चित्रकूट में हंस फाउंडेशन गरीब किसानों को 8000 रुपए में गाय और 10200 रुपए में भैंस मुहैया करवा रहा है, जिससे वे दूध की डेरी खोलकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें.X
फोटोचित्रकूट: आज के दौर में भी देश के ग्रामीण इलाकों में लोग पशुपालन कर दूध बेचने से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं, लेकिन लगातार बढ़ती महंगाई और चारे के दाम में इजाफे के चलते छोटे किसान धीरे-धीरे इस व्यवसाय से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में चित्रकूट से एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां एक संस्था गरीब तबके के किसानों को बेहद कम कीमत में गाय और भैंस मुहैया करवा रही है. संस्था का कहना है कि इस योजना के जरिए किसान दूध की डेरी खोलकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.
मात्र 8 हजार रुपए में गाय
आपको बता दें कि चित्रकूट में हंस फाउंडेशन द्वारा गरीब किसानों के लिए आजीविका मिशन योजना के तहत सब्सिडी के द्वारा गाय भैंस लेने की योजना चालू की गई है. इस योजना में वही किसान शामिल हो सकते हैं, जिसके पास पहले से कोई भी जानवर ना हो और वह गरीब हो. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक और फोटो जाकर अंश फाऊंडेशन ऑफिस में जमा करना होगा. इसके बाद में मात्र 8000 रुपए में साहीवाल गाय और 10200 रुपए में मुर्रा भैंस प्राप्त कर सकता है.
फाउंडेशन के कार्डिनेटर ने बताया
वहीं, हंस फाउंडेशन के कार्डिनेटर मुकेश ने लोकल 18 से बताया कि हमारे संस्थान में आजीविका मिशन के तहत कई प्रकार की योजनाएं और चलाई जा रही हैं. जिसमें एक योजना किसानों के लिए गाय और भैंस पालने की है. इस योजना उन किसानों को लाभ दिया जा रहा है. जिनके पास पहले से कोई जानवर न हो और वह बहुत गरीब हों. वह किसान हमारे पास अपना आधार, बैंक खाता, फोटो जमा कर 8 हजार रुपए में गाय और 10000 रुपए में भैंस ले जा सकता है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 05:46 ISThomeagricultureकिसानों के लिए खुशखबरी! यहां खरीदें 8000 में साहीवाल गाय,10000 में मुर्रा भैंस