यूपी के इस युवा ग्राम प्रधान ने दिखा दिया ‘दम,’ गांव को बना दिया ‘शहर’

admin

धनु राशि के जातकों की आज सुधरेगी सेहत, प्रेम संबंधों में आ सकती है खटास

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 23:51 ISTMirzapur Khoradih Village: आज के दौर में दिग्गज और घाघ किस्म के ऐसे नेता हैं जो समाज के अन्य युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने नहीं देते. ये नेता राजनीतिक पदों को सिर्फ अपने परिजनों के इर्द-गिर्द ही सीमित रखना चा…और पढ़ेंX

हाईटेक गांव खोराडीहमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिस गांव में कभी गोलियों की गूंज सुनाई देती थी वह गांव आज विकास के मामले में शहरों को पीछे छोड़ रहा है. इसके पीछे एक युवा ग्राम प्रधान की मेहनत और लगन है. 30 वर्षीय युवा ग्राम प्रधान ने पूरे गांव की तस्वीर बदल दी. गांव में हाईटेक सचिवालय से लेकर मिनी पार्क और ओपन जिम तक है. गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन भी हो रहा है. नक्सल प्रभावित खोराडीह गांव में वर्ष 2001 में पीएसी कैंप पर धावा बोलकर नक्सलियों ने हथियार लूट लिए थे. हालांकि, सरकार के एक्शन के बाद वर्षों से गांव नक्सलियों के चंगुल से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर अग्रसर है.

मिर्जापुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर खोराडीह गांव स्थित है. यहां के ग्राम प्रधान महेश कोल हैं. युवा ग्राम प्रधान ने पूरे गांव की तस्वीर बदल दी. गांव में सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. मिनी पार्क की व्यवस्था की गई है. व्यायाम के लिए ओपन जिम बनाया गया है. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही सूचना के लिए पूरे गांव में पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर के जरिए लाउडस्पीकर से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. गांव में हाईटेक पंचायत भवन बनाया गया है जहां एक ही जगह सारी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध हो रही हैं.

एक ही जगह मिल रहा है लाभग्राम प्रधान महेश प्रसाद ने लोकल 18 से बताया हमें अवसर मिला है और हम लोग पढ़े-लिखे युवा हैं. मेरे ग्राम पंचायत पर हर सुविधाएं मिल रही हैं. खतौनी, विधवा, विधवा आवास और मिनी बैंक संचालित किया गया है. गांव में पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर बना है जहां से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. बच्चों को फ्री ट्यूशन भी मिल रहा है. चुनाव जीतने के बाद विकास करना एक बड़ी चुनौती थी. बदली हुई तस्वीर देखकर खुद अच्छा महसूस होता है.

नहीं हो रही है समस्यागांव के निवासी अमित मिश्रा ने बताया कि पहले हम लोगों को कोई भी काम कराने के लिए राजगढ़ जाना पड़ता था. गांव में व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं थी. अब हाईटेक सचिवालय बन जाने के बाद एक ही छत के नीचे सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ हो या बैंक की समस्या हो. अलग-अलग काउंटर बनाएं गए हैं जहां पर ग्रामीण अपनी समस्या बताकर समाधान पा सकते हैं. यह ग्राम प्रधान की बदौलत ही संभव हुआ है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 23:51 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस युवा ग्राम प्रधान ने दिखा दिया ‘दम,’ गांव को बना दिया ‘शहर’

Source link