यूपी के इस विश्वविद्यालय के 33 कॉलेज हो रहे हैं बंद, जान लें वजह

admin

यूपी के इस विश्वविद्यालय के 33 कॉलेज हो रहे हैं बंद, जान लें वजह

Last Updated:March 31, 2025, 23:41 ISTprofessor rajju bhaiya university: कई यूनिवर्सिटियों में अब स्टूडेंट्स की संख्या घटती जा रही है. इसके चलते….प्रोफेसर रज्जू भैया विश्वविद्यालयप्रयागराज:  उत्तर प्रदेश के प्रमुख राज्य विश्वविद्यालय प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय ने प्रयागराज मंडल के 33 महाविद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय के प्रयागराज मंडल में प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी और फतेहपुर में कई संगठक कॉलेज थे. इन 33 महाविद्यालय को बंद करने के पीछे की प्रमुख वजह 3 साल से कोई दाखिला न होना बताया जा रहा है. प्रबंधकों ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर महाविद्यालयों की संबद्धता को वापस लेने की मांग की थी.कार्य परिषद की लगी मुहररज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इन 33 कॉलेज की संबद्धता वापस लेने के मामले में कार्य परिषद की ओर से अपनी मुहर लगा दी गई है. इन महाविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा था जिसमें सीमित संख्या में छात्र बचे हुए थे. वहां छात्रों से पूछ कर उनकी सुविधा के अनुसार ही यह निर्णय लिया गया कि दूसरे महाविद्यालय में इन छात्रों को शिफ्ट कर दिया जाएगा.

प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने बताया कि ज्यादातर महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से किसी प्रकार का प्रवेश नहीं हो रहा था. ऐसे में इन महाविद्यालयों को बंद करना ही उचित समझा गया. यही वजह भी है कि यह महाविद्यालय 2025-26 के सत्र में किसी विषय में किसी प्रकार का प्रवेश नहीं लेंगे. आपको बता दें कि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज में अब तक कुल 703 संबंध कॉलेज थे. जहां लाखों बच्चे अपनी स्नातक पर स्नातक और अन्य डिग्री को लेकर पढ़ाई कर रहे थे.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 23:41 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस विश्वविद्यालय के 33 कॉलेज हो रहे हैं बंद, जान लें वजह

Source link