यूपी के इस स्कूल में हुआ विज्ञान उत्सव का आयोजन, बच्चों ने बनाए… चंद्रयान मिशन, लड़ाकू विमान

admin

यूपी के इस स्कूल में हुआ विज्ञान उत्सव का आयोजन, बच्चों ने बनाए... चंद्रयान मिशन, लड़ाकू विमान

फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थिति द एशियन पब्लिक स्कूल में पहली बार दो दिवसीय विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूली छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय पर मॉडल बनाकर प्रदर्शित किये. मॉडलों में बच्चों का मुख्य फोकस अंतरिक्ष विज्ञान विषय पर था. कुछ बच्चों ने हयूमन ऑरगन पर प्रस्तुतियां दी. बच्चों के इन मॉडलों में चन्द्रयान मिशन, लड़ाकू विमान, हॉट वैलून, मिसाइल को काफी सराहा गया.सरकारी संस्थान इसरो की भी मंशा है कि स्कूलों मे विज्ञान प्रदर्शनियों के जरियें बच्चों को आधुनिक तकनीकी पर आधारित मॉडल बनाये, ताकि उनमें विज्ञान के प्रति जागरुकता पैदा हो. वे विज्ञान के मूल सिद्धान्त को ठीक से समझ सके. आज कक्षा 7 से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी में रक्षा मंत्रालय के अधीन, आयुध निर्माणी संस्थान के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आये थे.

उन्होंने छात्र- छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण करके बच्चों से संवाद किया. उनके बनाये मॉडलों में और अधिक तकनीकी सुधार करने की जानकारी दी. इस मौके पर आईओएसएफ के जीएम अमित सिंह जी ने अपने संवोधन मे बच्चों को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए बधाई देते कहा कि साइंस हर इंसान के अंदर जन्म से होता है. इसमे कोई उम्र सीमा नहीं होती है. साइंस हमारे चारों तरफ है, सिर्फ इसे समझने की जरुरत है. हमारे इन्हीं बच्चों में से सीवी रमन और कलाम साहब जैसे महान वैज्ञानिकों का उदय होता है.

FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 22:40 IST

Source link