आशीष त्यागी/ बागपत. सरकार इन दिनों खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उभारने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है, अगर खिलाड़ी में साहस और जज्बा है तो वह अपना मुकाम आसानी से हासिल कर सकता है. इसी मुहिम में अब स्कूल संचालक ने भी अपना अहम योगदान देना शुरू कर दिया है और अपने स्कूल के ग्राउंड में बच्चों को नि:शुल्क निशानेबाजी की कोचिंग देना शुरू किया है. जिसमें दो एक्सपर्ट कोच बच्चों को निशानेबाजी की प्रैक्टिस कराते हैं और यहां के बच्चे नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. स्कूल संचालक की पहल की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.
स्कूल प्रबंधक मनोज चौहान ने बताया कि उनके स्कूल में करीब एक बीघा जमीन में बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाया हुआ है. 2 वर्ष पूर्व शुरू हुई इस अकादमी में आज के समय में 30 बच्चों को नि:शुल्क निशानेबाजी की तैयारी कराई जा रही है. बच्चे यहां फ्री में अपनी तैयारी करते हैं. आसपास के गांव के बच्चे जिन्हें तैयारी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था और परिवार इस खर्च को वहन नहीं कर पाता था उन बच्चों को यहां पर प्रैक्टिस कराई जाती है. यहां के कई बच्चे नेशनल गेम्स में भी हिस्सा ले चुके हैं. यहां 18 लड़के और 12 लड़कियां इन दिनों निशानेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
अनुभवी कोच करते हैं निशानेबाजी की तैयारीबागपत के गौरीपुर जवाहर नगर स्थित ज्ञान देवी आर्चरी अकादमी में 30 बच्चे निशानेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसमें मुख्य कोच अंकित कुमार जो निशानेबाजी में सोनभद्र में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर लौटे थे, वही यहां बच्चों को प्रैक्टिस कराते हैं और उनके साथ अन्य कोच भी बच्चों को तैयारी कराते हैं. यहां तैयारी करने वाले बच्चों ने नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया है और अंडर-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता है. स्कूल प्रबंधक कि इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही है.
निशानेबाजी एक महंगा शौक प्रबंधक ने बना दिया आसानमुख्य कोच अंकित कुमार ने बताया कि निशानेबाजी करने के लिए पहले महंगे इंस्ट्रूमेंट खरीदने पड़ते हैं. 44 हजार से इंस्ट्रूमेंट की शुरुआत होती है और लाखों तक के इंस्ट्रूमेंट आते हैं. बच्चे अपने घर से इंस्ट्रूमेंट लेकर आते हैं और उन्हें सभी सुविधाएं इस अकादमी के माध्यम से दी जाती हैं और अलग-अलग जगह पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बच्चों को हिस्सा मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जाता है. यहां के बच्चे नेशनल, स्टेट सभी जगह अपना पार्टिसिपेट कर रहे हैं. उनका सपना है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में कोई कसर बाकी ना रहे.
.Tags: Archery, Local18, Shooting, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 11:40 IST
Source link