धीर राजपूत/फिरोजाबाद. कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटमों के लिए यूपी का फिरोजाबाद फेमस है. यहां बोरोशिल कांच द्वारा काफी सारे आइटम तैयार किए जाते हैं. वहीं यहां इस बार कांच से अलग-अलग डिजाइन के दीपक तैयार हो रहे हैं. जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. गैस के प्रेशर से कांच के पाइप को काटकर दीपक तैयार हो रहे है. जिन्हे मार्केट में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है. वहीं यह कांच अन्य कांच से बहुत हल्का होता है.फिरोजाबाद में बोरोसिल कहां से दीपक तैयार करने वाले प्रेम कुशवाहा ने बताया कि उनके यहां फैक्ट्री में कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार होते हैं. अभी मार्केट में दीपक की डिमांड ज्यादा हो रही है और इन दीपों को मशीनों से कारीगर तैयार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि बोरोशिल से कांच के पाइप को लाकर मशीन पर गैस के प्रेशर से काटा जाता है और उसे मशीन पर ले जाकर दीपक का आकार दिया जाता है.काफी खूबसूरत नजर आते हैंजिसके बाद उसकी अलग-अलग डिजाइन तैयार होती है और उसके बाद यह मार्केट में बिक्री के लिए भेजा जाता है. वहीं उन्होंने बताया कि इस दीपक का इस्तेमाल लैंप की तरह किया जाता है. इसमें तेल डालकर इन्हें लोग जलाते हैं वहीं ये दीपक घरों में चलते हुए काफी खूबसूरत नजर आते हैं. मार्केट इन कांच के दीपकों की कीमत 20 से शुरु होकर 60 रुपए तक रहती है. यह अलग-अलग साइज में बिक्री के लिए तैयार होते हैं. इसलिए इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है.तेज आग में भी नहीं चटकता है यह कांचबोरोसिल कांच का काम करने वाले व्यापारी प्रेम कुशवाह ने बताया कि यह कांच अन्य कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटमों से काफी अलग होता है. इसे आग के प्रेशर पर ही अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया जाता है. दीपक में तेल डालकर जलाने से यह बिल्कुल भी नहीं चटकता है और इसी वजह से इसे लोग पसंद करते हैं..FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 21:08 IST
Source link