Last Updated:March 05, 2025, 20:16 ISTग्रेटर नोएडा में जमीन घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने शाहबेरी में 2.009 हेक्टेयर जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेचने की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.X
यूपी के इस शहर में अगर दें रहा कोई सस्ती जमीन का ऑफर तो हो जाए सावधान: नहीं तो जहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में जमीन घोटाले का पर्दाफाश हुआ.तीन आरोपियों को फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने की कोशिश में गिरफ्तार किया.पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए.धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जमीन घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है. सेंट्रल नोएडा पुलिस ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने की कोशिश कर रहे थे.
फर्जी तरीके से जमीन बेचने की योजनाजानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शाहबेरी में 2.009 हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की योजना बनाई थी. यह जमीन नगर पंचायत डासना के वर्तमान अध्यक्ष मुजाहिद हुसैन की है. आरोपियों ने फर्जी मुजाहिद हुसैन के नाम से दस्तावेज तैयार कराए और जमीन को 95 करोड़ रुपए में बेचने की कोशिश की.
जिम्मेदार अधिकारियों ने किया खुलासाडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार शामिल हैं. ये तीनों पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल रह चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने आरोपियों से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान भाई, खसरा और खतौनी की नकली प्रतियां बरामद की हैं. इसके अलावा, दो स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल और एक होंडा इमेज कार भी जब्त की गई है. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस इस मामले में और गंभीरता से जांच करेगी.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 18:10 ISThomeuttar-pradeshसस्ती ज़मीन के लालच में न पड़ें! यूपी के इस शहर में हो रही ठगी, जानें मामला