यूपी के इस शहर में पलक झपकते हो गई कई मौत, तबाह हो गया पूरा परिवार, जानिए पूरी घटना

admin

comscore_image

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में पलक झपकते ही पांच लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार वैगन आर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि वैगन आर के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में पूरा परिवार तबाह हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कैसे हुआ पूरा हादसानोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 6:00 बजे हुआ था. इसके करीब 10 मिनट पहले यानी की 5:50 पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रक अचानक खराब हो गया था. वह नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ा था. ठीक 10 मिनट बाद तेज रफ्तार में वैगन आर जो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आई और उसने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. गाड़ी में सवार पूरा परिवार तबाह हो गया. पांच लोगों की मौत हुई.

पलक झपकते ही हुआ हादसापुलिस ने आगे बताया कि जांच पड़ताल में शुरुआती दौर में पता चला कि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी लगी होगी. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. एक हल्की सी गलती ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. इस हादसे में पिता बेटा और उनकी पत्नी की मौत हो गई. बाकी दो लोग भी परिवार से जुड़े ही बताया जा रहे हैं. मृतक ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले थे. नोएडा निठारी से वापस अपने घर जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया.

पुलिस के अनुसार अमन कुमार जिनकी उम्र लगभग 27 साल थी उसकी मौत हो गई. दूसरा देवी सिंह जिसकी उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है. राजकुमारी 50 साल, विमलेश जिसकी उम्र 40 साल, कमलेश जिसकी उम्र 40 साल इन पांच लोगों की हादसे में मौत हुई है.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया मृतकों के शवों को बाहरनॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और उसे लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 17:46 IST

Source link