यूपी के इस शहर में महिला IPS का खौफ, शक्ल देख दबंगों के छूट जाएंगे पसीने, ये है नाम

admin

प्रेशर कुकर में नहीं पकाने चाहिए ये फूड आइटम्स, सेहत के लिए है खतरनाक, हर इंसा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 23:17 ISTEtah Latest News: यूपी में आईपीएस अंकिता शर्मा का नाम इन दिनों चर्चाओं में है. उन्हें देख अच्छे-अच्छे दबंगों के पसीना निकल आता है. इस समय वह जनपद कासगंज में तैनात है. एसपी अंकिता शर्मा. कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज में बदमाश इस वक्त एक नाम से डर के खौफ में हैं. वह नाम है एसपी अंकिता शर्मा. इनका नाम सुन अपराधी अब अपराध छोड़ने पर मजबूर है. बड़े से बड़े दबंगों की दबंगई जनपद में इस लेडी एसपी के आने के बाद खत्म हो गई है. बताते चलें एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग स्थानों से 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

दरअसल, जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसी क्रम में थाना सोरों पुलिस ने पोक्सों एक्ट के आरोप में अपराधी देवेन्द्र पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम भिदौनी थाना सोरों जनपद कासगंज, थाना सहावर पुलिस की ओर से छेडछाड़ के मुकदमें में आरोपी अंकित पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम एगवां थाना सहावर जनपद कासगंज और थाना सिढपुरा पुलिस की ओर से पोक्सो एक्ट के आरोप में 2 अपराधी करूलाल उर्फ पूरनमल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी मौ0 सुभाषनगर उत्तर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज और आसिव पुत्र खुशनशीब निवासी मौहल्ला सुभाषनगर उत्तर कस्बा और थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के विरुद्ध सम्बन्धित थाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

वृंदावन के निधिवन में रात को रुकने से लोग हो जाते हैं पागल? लड़की का बड़ा दावा, बोली- मैं खुद…

अंकिता शर्मा जयपुर की रहने वाली है. वह साल 2018 बैच की आइपीएस हैं. 23 जुलाई 1992 को उनका जन्म हुआ था. अंकिता ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया है. उनके पास बीटेक की डिग्री है. अंकिता बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. IPS अंकिता ने अपराध के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. सबसे पहले वह चर्चा में डीप फेक वीडियो के वजह से आईं थी. उनका डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कासगंज में पोस्टिंग से पहले वह कानपुर में तैनात थीं.
Location :Etah,Etah,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 23:13 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में महिला IPS का खौफ, शक्ल देख दबंगों के छूट जाएंगे पसीने

Source link