मुरादाबाद.आप अगर नौकरी के तलाश में हैं तो आप के लिए यह सुनहरा मौका है. दरअसल, मुरादाबाद में 8 जुलाई को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला राधा गोविंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आयोजित किया जाएगा. जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें आईटीआई, हाई स्कूल इंटरमीडिएट, स्नातक पास, बेरोजगार पुरुष व महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा।
राजकीय आईटीआई कैंपस के प्रांगण में जेवीएम ग्रुप द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 100 से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसमें आईटीआई पास बेरोजगार पुरुष व महिला अभ्यर्थी इसके अलावा हाई स्कूल इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा स्टिपेन्ड के अभियार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे. इसके लिए 18 से 28 वर्ष के बीच उम्र होना जरूरी है.
ये युवक-युवती कर सकते हैं प्रतिभागइस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के लिए हाई स्कूल इंटर आईटीआई डिप्लोमा बीटेक सहित आदि शैक्षिक योग्यता के आधार पर पदों के लिए चयन किया जाएगा. इसके साथ ही पोस्ट की बात की जाए तो इसमें मेंटेनेंस, क्वालिटी, प्रोडक्शन, असेंबली, मशीन, ऑपरेटर आदि के पद शामिल हैं. इसके लिए अभियार्थी ऑनलाइन पंजीकरण करा कर शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, फोटो, आईडी कार्ड एवं पर्ची लेकर अवश्य आएं.
इतनी मिलेगी सैलरीजिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बताया कि अगर आप भी आईटीआई हाई स्कूल, इंटर या फिर स्नातक, डिप्लोमा स्टिपेन्ड एंड बीटेक स्टिपेन्ड उत्तीर्ण हैं और रोजगार करना चाहते हैं. तो रोजगार मेले में प्रतिभा कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. चयन होने पर हाई स्कूल इंटर के लिए 13000 नैप्स, आईटीआई 13500 नैप्स,डिप्लोमा स्टिपेन्ड 17500 नेट्स, बीटेक स्टिपेन्ड 19000 नेट्स रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके साथ ही जॉब की लोकेशन सेक्टर 24 बल्लभगढ़ नियर बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद रहेगी इसके साथ ही कैंटीन फ्री रहेगी.
Tags: Job news, Jobs 18, Local18, UP JobsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 08:34 IST