यूपी के इस शहर में करोड़ों की लागत से बनेगा उपवन, होंगी तरह-तरह की सुविधाएं

admin

यूपी के इस शहर में करोड़ों की लागत से बनेगा उपवन, होंगी तरह-तरह की सुविधाएं

मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: महानगर वासियों के लिए अच्छी खबर है. हाल ही में कटघर थाने के पास नगर निगम द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर उपवन बनाएगा. करोड़ों रुपये की लागत से बनाए जाने वाले इस उपवन में ओपन थिएटर भी बनाया जाएगा. टॉय ट्रेन बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित इस उपवन में महानगर वासी सुबह-शाम टहलने के साथ सैर सपाटा भी कर सकेंगे. औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे. इसके निर्माण के लिए नगर निगम ने शासन को पत्र भेजकर स्वीकृति मांगी है. माना जा रहा है कि शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. निगम अधिकारियों का मानना है कि बीच शहर में कोई बड़ा उपवन भी नहीं है.कटघर थाने के पास नगर निगम की करीब चार एकड़ जमीन है. वहां पर सालों से कबाड़ी बाजार संचालित किया जा रहा था. दर्जनों की संख्या में दुकानें चल रही थी. नगर निगम द्वारा कई बार करोड़ों रुपये की जमीन को खाली कराने के लिए कोशिशें की. लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी. मामला शासन तक पहुंचा था.कब्जा मुक्त जमीन पर बनेगा उपवनइस बार नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जमीन खाली कराने की तैयारी की. इसी का नतीजा यह रहा कि डेढ़ सौ करोड़ रुपये कीमत की जमीन नगर निगम कब्जा मुक्त कराने में कामयाब रहा. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि शहर के बीच में कटघर थाने के पास उपवन के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मांगी गई है. स्वीकृति मिलते ही कॉरिडोर बनाए जाने के कार्य की शुरुआत की जाएगी. यहां पर लोग परिवार के साथ सैर-सपाटा करने आ सकते हैं.FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:35 IST

Source link