यूपी के इस शहर में खुला अनोखा मॉल, यहां सिर्फ 50 -100 रुपए में मिल रहे ब्रांडेड कपड़े; और भी सामान है उपलब्ध

admin

यूपी के इस शहर में खुला अनोखा मॉल, यहां सिर्फ 50 -100 रुपए में मिल रहे ब्रांडेड कपड़े; और भी सामान है उपलब्ध

हरिकांत शर्मा /आगरा : जिंदगी हर किसी को सेकंड चांस देती है. इसी कमाल के आईडिया के साथ आगरा में सेकंड चांस कलेक्शन सेंटर की शुरुआत हुई है. सेकंड चांस कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मथुरा की सांसद और सिने स्टार हेमा मालिनी ने किया. इस स्टोर में जरूरतमंद लोगों के लिये सिर्फ़ 50 से 100 रुपये में कपड़े, जूते -चप्पल, बच्चों के लिये खेल के खिलौने, बच्चों के कपड़े, लेडीज़ ड्रेस, सूट, सलवार, मंहगी साड़ी, डिजाइनर कपड़े से लेकर जरुरत की हर चीज उपलब्ध होगी. खरीदने वाले के आत्म सम्मान को ठेस न पहुंचे इसलिए  इतनी कम कीमत रखी गयी है . इस मॉल की शुरुआत शहर की समाजसेविका रेणुका डंग और दूसरे सहयोगियों ने आगरा खंदारी हनुमान मंदिर चौराहे के नजदीक की है.

जरूरतमंदों के लिए है मॉल 

समाज सेविका रेणुका डंग बताती हैं कि इस शहर ने हमें बहुत कुछ दिया.अब हम उम्र के उस पड़ाव पर हैं कि शहर को कुछ लौटाने की जरूरत है. कई बार हम सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को देखते हैं. जिनके पास न तो रहने के लिए घर है और न पहनने के लिए अच्छे कपड़े. यहां तक कि यह लोग खाने तक को मोहताज होते हैं. उन लोगों के हिस्से में अच्छे साफ-सुथरे कपड़े तक नसीब  नहीं हैं.  शहर के लोग अपने पुराने कपड़ों को उतार कर नेकी की दीवार पर छोड़ आते हैं. वे कपड़े पहनने लायक नहीं बचते. लोग उन्हें या तो जला देते हैं या फिर नगर निगम की गाड़ी उठा कर ले जाती है. अब ऐसा नहीं होगा. जरूरतमंद लोग पूरे सम्मान और स्वाभिमान के साथ इस मॉल में आकर साफ सुथरे और नए कपड़े ले सकते हैं.

सेकंड चांस का आप भी बन सकते हैं हिस्सा 

इस मॉल की शुरुआत गरीब और जरूरतमंद लोगों को अच्छे कपड़े, खेल खिलौने, किताब और अन्य वस्तुएं मुहैया कराने के लिए की गई है. समाज सेविका रेणुका डंग बताती हैं  कि आप भी सेकंड चांस का हिस्सा बन सकते हैं. जिंदगी हर किसी को दूसरा चांस देती है. सेकंड चांस मॉल में कई लोगों ने अपना योगदान दिया है. अगर आपके भी घर में ऐसे कपड़े हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते या कोई भी ऐसी वस्तु जो दूसरों के काम आ सकती है. आप वह सेकंड चांस मॉल में डोनेट कर सकते हैं. हम उन कपड़ों को रिफर्निश्ड करते हैं. उसके बाद उन्हें सेकंड चांस मॉल में रखा जाता है, ताकि जरूरतमंद लोग उसका इस्तेमाल कर सकें. इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है. ताकि वह अपने घरों का इस्तेमाल न होने वाला सामान हमें उपलब्ध कराएं. ये मॉल सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहेगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 09:09 IST

Source link