यूपी के इस शहर में गन्ना किसानों को बोनस देगी चीनी मिलें, जानें क्या है पूरा मामला

admin

मिल्कीपुर में अखिलेश कब करेंगे प्रचार, आ गई तारीख, डिंपल यादव का रोड शो इस दिन

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 27, 2025, 12:03 ISTगन्ने को लाल सड़न रोग से मुक्त रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है. चीनी मिलें बीज के लिए खेतों में गन्ना रोकने वाले किसानों को 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बोनस देंगी. किसानों को मिलेगा बोनस।गन्ने को लाल सड़न रोग से मुक्त रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है. चीनी मिलें बीज के लिए खेतों में गन्ना रोकने वाले किसानों को 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बोनस देंगी. उप गन्ना आयुक्त, मुरादाबाद हरपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई चीनी मिल अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर आम सहमति बन गई है.

मुरादाबाद मंडल की कई मिलें शामिल

चीनी मिल बिजनौर, चांदपुर, बिलाई बिजनौर एवं चीनी मिल धनौरा जनपद अमरोह्य तथा चीनी मिल बिलारी, बेलवाड़ा के अधिकारियों, मंडल के सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल प्रतिनिधियों से कहा कि जो कृषक अपने खेतों में उपलब्ध गन्ने को रोककर बीज अन्य किसानों को वितरण करेंगे. उन्हें चीनी मिलें बोनस के रूप में 50 रुपये से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त लाभ देने की व्यवस्था बनाए.

चीनी मिल बेलवाड़ा के महाप्रबंधक (गन्ना) गजेंद्र सिंह ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक खेतों में गन्ना रोकने वाले किसानों को 40 रुपये प्रति क्विंटल तथा उसके बाद 75 रुपये प्रति क्विंटल बोनस किया जा सकता है. परिक्षेत्र की अन्य चीनी मिलों से भी इसी प्रकार बीज वितरण पर किसानों को अतिरिक्त लाभ के रूप में बोनस भुगतान कराएं. इस पर सभी चीनी मिलों की सहमति होनी चाहिए.

चीनी मिलों द्वारा मिलेगा बोनस

उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ना बीज वितरण पर चीनी मिलों द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभ बोनस का भुगतान किसान द्वारा खेतों में रोके गए बीज की मात्रा के अनुसार खातों में होगा. किसानों द्वारा 31 मार्च, 2025 तक रोक गए वितरित होने वाले बीज पर अधिकतम 50 रुपये तक तथा उसके बाद 100 रुपये तक प्रति क्विंटल का लाभ बोनस के रूप में किसान को दिलाए जाने के प्रयास रहेगा.

कटाई वह ढुलाई की सुविधा भी निशुल्क देगी चीनी मिल

गन्ना बीज आपूर्तिकर्ता कृषकों के खेतों से गन्ना कटाई व दुलाई की निश्शुल्क सुविधा भी चीनी मिली द्वारा प्रदान की जाएगी. ऐसे किसान को अपने गन्ने को बीज के रूप में अन्य किसानों को वितरित करेंगे, चीनी मिलों द्वारा उन्हें अन्य कृषि निवेशों पर भी अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने सभी चीनी मिलों को बसंत कालीन गन्ना बुबाई के समय कृषकों को अनुदान पर ट्राइको समुचित व्यवस्था भी मुहैया कराने के निर्देश दिए. कहा कि को 0238 में रेड रीट (लात सड़न रोग) आने के कारण इस गन्ना के किस्म को बोया जाना किसी प्रकार से गन्ना किसानों के आर्थिक हित में उचित नहीं है. किसानों को अब इससे तौबा कर इसके स्थान पर बसंत कालीन गन्ना बोआई के लिए रेड रीट प्रतिरोगी अन्य गन्ना किरणों जैसे को 118 को 15023, को.शा 13035, को. 90014 को लख, 14201 आदि की बोआई करनी चाहिए.
Location :Bijnor,Bijnor,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 12:03 ISThomeagricultureयूपी के शहर में गन्ना रोकने वाले किसानों को बोनस देगी चीनी मिलें

Source link