रजत भटृ/गोरखपुर: शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम प्रयासरत है और हर जगह साफ-सफाई के लिए नए नियम और कई कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं. शहर के सभी वार्ड में नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा कलेक्शन करती है तो इसके साथ सुपरवाइजर और सफाई कर्मी भी साफ-सफाई पर जोर देते हैं. इसके साथ ही शहर के कई जगह कूड़ेदान भी बनाए गए हैं ताकि शहर में फैलती गंदगी को रोका जा सके. लेकिन अब नगर निगम एक बड़ा काम करने जा रहा है. जिसमें पूरे कॉलोनी और पूरे वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए अंडरग्राउंड कूड़ेदान का निर्माण करेगा. इसके लिए एक टीम होगी और शहर के चिन्हित जगह पर इसको बनाया जाएगा.
नगर निगम लोगों की सहूलियत के लिए अंडरग्राउंड कूड़ेदान का निर्माण करेंगी. यह शहर के 8 जगहों पर बनाए जाएंगे जिन्हें चिन्हित किया गया है .वहीं एक कूड़ेदान की क्षमता 3 हजार लीटर की होगी इस कूड़ेदान को इस्टैबलिश्ड करने वाले एजेंसी और सुपरवाइजर के साथ 10 कर्मचारी तैनात रहेंगे. वहीं इस अंडरग्राउंड कूड़ेदान के प्रोजेक्ट पर नगर निगम की ओर से 1 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च होंगे. अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनने के बाद महानगर में कई कॉलोनी और वार्ड को साफ-सुथरा रखा जा सकेगा. जिसके जरिए कॉलोनी और वार्ड के लोग एक ही जगह कूड़ा फेंकेंगे. अंडरग्राउंड कूड़ेदान बनने से फायदा होगा सभी लोग एक ही जगह कूड़ा फेंकेंगे और वह फैलेगा नहीं जिससे साफ सुथरा कॉलोनी और वार्ड बना रहेगा.
बैग में इकट्ठा होगा कूड़ानगर निगम शहर के आठ जगहों को चिन्हित करके अंडरग्राउंड कूड़ेदान का निर्माण करेगा. जिससे कॉलोनी और वार्ड को और साफ सुथरा रखा जा सकेगा. नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया की, शहर के आठ जगहों को चिन्हित करके भूमिगत कूड़ेदान की स्थापना की जाएगी. इससे शहर के लोगों को सहूलियत मिलेगी जल्दी इसका निर्माण कराया जाएगा. वहीं अंडरग्राउंड कूड़ेदान में बड़ा सा बैग रहेगा जिसमें लोग कूड़ा फेंकेंगे. बैग भरने के बाद अधिकारियों के मोबाइल में मैसेज आएगा फिर उसे आसानी से निकाल दिया जाएगा. इस कूड़ेदान के बनने से शहर के लोगों सहूलियत मिलेगी साफ सफाई भी बरकरार रहेगा.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 12:40 IST
Source link