पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सत्र 6 नवंबर से शुरू हो चुका है. पहले ही दिन तकरीबन 300 लोगों ने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. टाइगर के दीदार और चूका बीच पीलीभीत आने वाले सैलानियों के बीच सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र होते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक टाइगर सफारी के साथ ही साथ बोट सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं.यूपी के एकमात्र बीच के बारे में आपने ज़रुर सुना होगा. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित चूका बीच ने बीते कुछ समय में देश-दुनिया में काफी फेमस हुआ है. अधिकांश लोग यहां के प्राकृतिक नज़ारे और यहां बनी हट्स में ठहरने के लिए पीलीभीत का रुख करते हैं. लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि पीलीभीत में किसी समुद्री बीच की तरह बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इसके लिए बहुत ही कम कीमत अदा करनी होगी.मात्र 800 रुपए होंगे खर्चअगर आप भी पीटीआर में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी. वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है.FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 20:58 IST