यूपी के इस शहर में दूसरी बार लगेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, विदेश से आएंगे खरीदार, जानें शो की सुविधाएं

admin

यूपी के इस शहर में दूसरी बार लगेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, विदेश से आएंगे खरीदार, जानें शो की सुविधाएं

धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा:  यूपी के ग्रेटर नोएडा में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में देश के विभिन्न राज्यों से और विदेशों से लाखों खरीदारों के आने अनुमान जताया जा रहा हैं. ऐसे में मेले में आने के लिए अभी तक हजारों की संख्या में लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली में नवंबर माह में 2 सप्ताह के लिए इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगाया जाता है. उसी की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा एक्सो मार्ट व्यापार मेले का दूसरी बार आयोजन कराया जाएगा. बता दें कि यहां पर पांच दिवसीय मेला 25 से 29 सितंबर तक चलेगा.

व्यापार मेले का आयोजनइस मेले में प्रदेश सरकार की तरफ से जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र मेले का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें सभी सेक्टरों से जुड़े व्यापार मंडली और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. गौतम बुध नगर जिले में पहली बार 2023 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया गया था. फिर दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करने की तैयारी जिला प्रशासन और सरकार की है.

पहली बार आए थे इतने खरीददारजिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पिछले साल 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक इस मेले का आयोजन किया गया था. उसे मेले में देश और विदेश से लाखों खरीदारों ने यहां पहुंचकर मेले में हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि इस साल मेले को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में पांच दिवसीय मेले में करोड़ों रुपए के कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष ने बतायावहीं, 12 जुलाई को मुंबई के उपनगरीय इलाके में एक बड़ा रोड शो किया गया था. वह रोड शो सफल आयोजन के तौर पर साबित हुआ. इस मौके पर इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश में हमेशा बड़ी संभावनाएं रही हैं. क्योंकि प्रदेश व्यापार और उद्योग के मामले में विश्व नेता के रूप में उत्तर प्रदेश उभर कर सामने आया हैं. साथ ही ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद राष्ट्रीय और वैश्विक मंच उत्तर प्रदेश के विकास को मजबूत करना और एक अलग ताकत के रूप में पेश करना है. क्योंकि आत्मनिर्भर भारत और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा.
Tags: Greater Noida Development Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 12:08 IST

Source link