यूपी के इस शहर में अनोखी दुर्गा पूजा, इन दो प्रतिमाओं को मानते हैं बहनें, फिर उनका ऐसे करते हैं विसर्जन

admin

यूपी के इस शहर में अनोखी दुर्गा पूजा, इन दो प्रतिमाओं को मानते हैं बहनें, फिर उनका ऐसे करते हैं विसर्जन


रजत भट्ट/गोरखपुरः नवरात्र में हर ओर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है तो, भक्त अपनी आस्था से हर तरह की पूजा पाठ का आयोजन कर रहे हैं. वहीं शहर में कई जगह लोग मां दुर्गा की प्रतिमा बैठा कर पूजा पाठ करते हैं. तो कुछ लोग कलश की स्थापना करते हैं. लेकिन शहर में दो जगह मूर्ति पूजा की पुरानी परंपरा आज भी उसी तरह चली आ रही है. एक जगह 100 साल से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है और उनकी प्रतिमा बैठाई जा रही है. तो वहीं दूसरी जगह लगभग 70 साल से अधिक समय हो गया. जहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और प्रतिमा बैठाई जाती है.

शहर के दुर्गाबाड़ी में लगभग 100 साल से अधिक समय हो गया. जहां पर बंगाली समितियां द्वारा मां दुर्गा की पूजा पाठ की जाती उनकी प्रतिमा बैठाई जाती है. वहीं दूसरी ओर शहर के रेलवे बॉयज इंटर कॉलेज में मां की प्रतिमा को बैठाते 70 साल से अधिक समय हो गया. शहर में इन दो प्रतिमाओं को लोग बहनों का दर्जा देते हैं. वहीं अंतिम दिन मां की विदाई में इन दो प्रतिमाओं को गले मिलकर तब विसर्जन की ओर ले जाया जाता है. वही दुर्गाबाड़ी के जॉइंट सेक्रेटरी पार्थो चटर्जी बताते हैं कि, यह एक पुरानी परंपरा है कहा जाता है शहर में सबसे पहले दुर्गा पूजा की शुरुआत दुर्गाबाड़ी में हुई फिर बॉयज रेलवे स्कूल में, तब से लोग इन दो जगह के मूर्तियों को बहन का दर्जा देते हैं.

विदाई में आंखों से निकलते आंसूनवरात्र के अंतिम दिन जब इन प्रतिमाओं का विसर्जन होता है तो, लोगों की जबरदस्त भीड़ होती लोग दर्शन करने आते हैं. शहर के अली नगर में जुलूस के रूप में मूर्तियों की लाइन लगी रहती है. लेकिन फिर भी जब तक दुर्गाबाड़ी की मां दुर्गा की प्रतिमा नहीं आती तब तक, कोई भी अपनी प्रतिमाओं को आगे नहीं करता यह लंबी जुलूस दुर्गाबाड़ी के मां दुर्गा की प्रतिमा के पीछे ही जाती है. फिर अपना विसर्जन करती है यह एक पुरानी परंपरा है जिसका आज भी शहर के लोग पालन करते हैं. जब दो मूर्तियों को गले मिलाया जाता तो उस दृश्य को देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ होती है.
.Tags: Durga Pooja, Hindi news, Local18, Navratri, Religion 18FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 10:06 IST



Source link