यूपी के इस शहर को कहा जाता है ‘ताला नगरी’, 154 साल पहले यहां इंग्लैंड के एक शख्स ने शुरू की ताला बनाने की शुरुआत

admin

ठंड कम होते ही सब्जियों के दाम में बड़ी गिरावट, जानें आलू-टमाटर के रेट

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 11:28 ISTभारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है अलीगढ़ शहर, जो तालों के लिए विश्व प्रसिद्ध है.तालों का प्रयोग घरों के दरवाजे पर, वाहनों, मूल्यवान आभूषण आदि मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है.X

यूपी के इस शहर को कहा जाता है ‘ताला नगरी’…154 साल पुराना है इसका इतिहासअलीगढ़: भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है अलीगढ़ शहर तालों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. अलीगढ़ का प्राचीन नाम ‘कोइल’ या ‘कोल’ है. यह शहर भारत का 55वां सबसे बड़ा शहर है, जो तालों की नगरी (City of Locks) के नाम से मशहूर है. तालों का प्रयोग घरों के दरवाजे पर, वाहनों, मूल्यवान आभूषण आदि मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. करीब 154 साल पहले जॉनसंस एंड कम्पनी ने अलीगढ़ में तालों का निर्माण शुरू किया था. देश और विदेश के हर हिस्से में यहां के तालों की धमक हैं.

यहां तालों की हैं बहुत सी कंपनियां

जानकारी देते हुए अलीगढ़ ताला कारोबारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा बताते हैं कि अलीगढ़ के ताले अपने अलग डिज़ाइन के कारण प्रसिद्ध हैं. बहुत कंपनियां यहां तालों का निर्माण करती हैं. इससे करीब 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है. साथ ही अलीगढ़ एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हिन्दू और मुसलमान एक साथ मिलकर तालों का कारोबार करते हैं. कोई घर में लीवर को लगाता है, तो कोई पॉलिश करता है. कोई तालें बनाता है, तो कोई चाबी बनाता है.

इंग्लैंड से आता था कच्चा माल

उन्होंने बताया कि सन् 1870 ई. में इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने कंपनी खोली, जिसका कच्चा माल उस समय इंग्लैंड से आया करता था. धीरे-धीरे अलीगढ़ के लोग भी इस तकनीक में परम्परागत हो गए. इसके अतिरिक्त पीतल कलाकृतियों का भी निर्माण अलीगढ़ में किया जाता है. कुल मिलकर कहें तो अलीगढ़ के ताले और हार्डवेयर उद्योग से लगभग 9000 इकाई जुड़ी हुई है.

पूरी दुनिया में जाते हैं ताले

हर साल 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार अलीगढ़ से किया जाता है.अलीगढ़ के ताले इतने प्रसिद्ध हैं कि इसे ताला नगरी के नाम से जाना जाता है.अलीगढ़ के ताला उद्योग से जुड़े डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी 1990 से लगातार ताले बना रही है. उन्होंने कई बार ऐसे अद्भुत ताले बनाए हैं जिस की डिमांड पूरी करने के लिए डेढ़ साल तक 20 घंटे प्रतिदिन प्लांट चलाना पड़ा था. अलीगढ़ के ताले दुनिया के कई देशों में जाते हैं.
Location :Aligarh,Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 11:28 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर को कहते हैं ‘ताला नगरी’, यहां इंग्लैंड के शख्स ने की थी शुरुआत

Source link