अभिषेक माथुर/हापुड़. रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत योजना के तहत देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य होंगे. जिसमें रेलवे स्टेशन न सिर्फ हाईटेक होगा, बल्कि स्टेशन पर लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड और टिकट घर का निर्माण होगा.
दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत उत्तर रेलवे के प्रमुख 75 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है. मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन को भी इसमें शामिल किया गया है. इस योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा स्टेशन पर लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड और टिकट घर का निर्माण सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. बीते माह गति शक्ति यूनिट के चीफ और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर के निरीक्षण के बाद मॉडल को स्वीकृति मिल गई है. जुलाई महीने के अंत तक कार्य की शुरूआत हो जाएगी.
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यह होंगे कार्यअमृत भारत योजना के अन्तर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास, स्टेशन बाउंड्री वाल और स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजीटल घड़ियां, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर और विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी, स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण आदि कार्य सम्पन्न किये जाएंगे.
यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं के लिए है अमृत भारत योजनाआपको बता दें कि अमृत भारत योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की गई है. इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की योजना बनाई गई है. इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित करने की प्लानिंग है. रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है. इस योजना के तहत राज्यों के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है और वहां पर आधुनिक यात्री सुविधाओं को बहाल करने की कवायद की जा रही है.
.Tags: Hapur News, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 14:41 IST
Source link