हरिकांत शर्मा/आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा पुलिस लाइन में लगने वाले परिवार परामर्श केंद्र का स्वरूप अब बिल्कुल बदल गया है. अब पुलिस ने नया परामर्श केंद्र आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में तैयार किया है. लाखों रुपए की लागत से बना यह परामर्श केंद्र कई महीनो में हाईटेक है. अब इस परामर्श केंद्र में आने वाले सभी दंपतियों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बुधवार को एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी ने फीता काटकर इस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया.
काउंसलिंग के दौरान मिलेगी फुल प्राइवेसीनए परामर्श केंद्र में आने वाले दंपतियों के आपसी मतभेद को दूर करने के लिए काउंसलिंग के लिए आठ केबिन बनाए गए हैं. यह केबिन पूरी तरीके से वातानुकूल है. साथ ही बच्चों के लिए क्रेच भी बनाया गया है. जिसमें बच्चों के खेलने का साजो सामान उपलब्ध है. जब तक दंपतियों की काउंसलिंग की जाएगी, बच्चे आराम से क्रेच में खेल सकते हैं. जिसमें बच्चों के लिए खेलने के लिए कई तरह का साजो सामान उपलब्ध कराया गया है.
सुबह 9 बजे से 6 बजे तक महिला केयरटेकर बच्चों की देखभाल करेंगी. काउंसलिंग हॉल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि काउंसलिंग में शामिल होने वाले दंपतियों की फुल प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा.
जानें क्या मिलेंगी सुविधाएंलाखों रुपए की कीमत से बनकर तैयार हुआ नया काउंसलिंग हॉल हाईटेक है. जिसमें प्रशिक्षण हॉल भी तैयार किया गया है. इस हाल में इंटरएक्टिव पैनल प्रोजेक्टर, माइक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण, अच्छी कुर्सियां, पूरे होल में AC और इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.उद्घाटन के दौरान डीसीपी सूरज राय, एसीपी आदित्य सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारीडीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने लोकल 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि इस नए परिवार परामर्श केंद्र में आने वाले दंपतियों की प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे और बेहतरीन काउंसलर के द्वारा उनके परिवार को टूटने से बचाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा.
Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 12:25 IST