Snakes in Dudhwa National Park: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क में विलुप्त प्रजाति की सांप पाए जाते हैं. हाल ही में पेंटेड कीलबैक सांप और रेड कोरल कुकरी सांप दिखाई दिया. वहीं, दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजाति का सीबोल्ड वाटर स्नेक 69 साल बाद देखा गया है. ऐसे में यहां हमेशा विलुप्त प्रजाति के सांप दिखाई देते हैं.