रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी समेत अन्य सुविधाएं अब सितंबर के महीने से मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. सुपर स्पेशलिटी सेंटर के लिए कैथ लैब की मशीन आ गई है. मंगलवार को टीम मशीन स्थापित करेगी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) जैसा शुल्क यहां भी लागू होगा.
हृदय संबंधी बीमारियों का होगा एडवांस इलाजप्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कैथ लैब के लिए 12 करोड़ की मशीन आई है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर समेत दिल से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज की सुविधा अब मरीजों को दी जायेगी. अगले सप्ताह शुल्क भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा कि इन सभी जांचों व इलाज़ के लिए कितना शुल्क लगेगा.
अगले महीने तक चार ऑपरेशन थिएटर भी SN मेडिकल कॉलेज को मिल जाएंगे. जिस पर सुपर स्पेशलिटी सेंटर में एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रोनोलॉजी, पल्मोनरी और क्रिस्टल केयर मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी , मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रूमेटोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन और सीटीवीएस की सुविधा उपलब्ध होगी.
दिल के मरीजों को पहुंचेगा सबसे ज्यादा फायदाहृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बंसल गुप्ता बताते हैं कि अब हृदय रोग की ओपीडी रोजाना होगी. पहले मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होती थी. औसतन रोजाना 50 से 60 मरीज़ हृदय संबंधी बीमारी के आते थे. इसमें 8 से 10 मरीजों को एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर की जरूरत होती थी. अब यह सुविधा सितंबर के महीने से एसएन मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली है. जिससे मरीजों को काफी लाभ होगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 18:46 IST