धीर राजपूत/फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में एक महिला ने बेहद कम वजन के बच्चे को जन्म दिया है. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. फिरोजाबाद में जन्मे बच्चे को लेकर डॉक्टर भी इसे चमत्कार बता रहे हैं. वहीं इस बच्चे की पूरी देखरेख डॉक्टरों की टीम कर रही है और बच्चा भी धीरे-धीरे वजन को ग्रोथ कर रहा है.
फिरोजाबाद के सौ सैय्या जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर एल. के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हाजीपुरा में रहने वाली एक महिला फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में आई थी. उस वक्त महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ रही थी. तभी डॉक्टरों की टीम ने मिलकर महिला को भर्ती कर डिलेवरी की प्रक्रिया शुरू की और बिल्कुल सुरक्षित तरह से डिलीवरी की, लेकिन बच्चे का वजन जब देखा तो हर कोई चौंक गया.
मात्र 500 ग्राम है बच्चे का वजनडॉक्टर ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी के बाद बच्चे का वजन ढाई से लेकर साढ़े तीन किलो तक रहता है. लेकिन इस बच्चे का वजन मात्र 500 ग्राम था, जिसे अब तक जन्मे बच्चों में सबसे कम वजन माना जा रहा है. वहीं डॉक्टर ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि इतना कम वजन होने के बाद भी बच्चा जीवित है और हमारी निगरानी में है. वहीं उनका कहना है कि भारत में अब तक सबसे कम वजन का बच्चा मुंबई के अस्पताल में जन्मा था. जिसका वजन 420 ग्राम था, लेकिन इसका वजन उससे थोड़ा ज्यादा है.
बच्चे को दी जा रही हैं जीवनरक्षक दवाएं
डॉक्टर एलके गुप्ता ने बताया कि कम उम्र के जन्मे हुए बच्चों की हालात चिंताजनक रहती है क्योंकि ऐसे बच्चे बहुत ही काम जीवित रहते हैं हालांकि अभी यह बच्चा जीवित है और इसका भजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है अब इस बच्चे का वजन बढ़कर 700 ग्राम तक हो गया है.
.Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 16:07 IST
Source link