Last Updated:January 16, 2025, 13:38 ISTNoida: यूपी के नोएडा में खराब मौसम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब स्कूलों में हाइब्रिड मोड में क्लासेस लगेंगी. ये आदेश प्री क्लास से लेकर 9वीं और 11वीं तक पर लागू होगा. यूपी के जिले में हाइब्रिड मोड पर चलेंगे स्कूल: किस वजह से लिया गया है फैसला.?, जनोएडा. गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला अधिकारी ने स्कूल को हाइब्रिड मोड पर चलने के आदेश जारी किए हैं. इसके लिए बढ़ते प्रदूषण और धुंध को बड़ा कारण बताया गया है. जिलाधिकारी का यह आदेश प्री स्कूल से क्लास 9 और क्लास 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए लागू होगा. अभिभावक और स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास का ऑप्शन चुन सकते हैं. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश के बीच बता दें कि इस समय गौतम बुद्ध नगर का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी पर है.ये है वजह भीषण ठंड में हुई लंबी छुट्टियों के बाद अब स्कूल खुलने का समय करीब आ गया था लेकिन घने कोहरे और बढ़ती ठंड की वजह से स्कूलों को ऑनलाइन मोड में डाल दिया गया था. उसके बाद 15 जनवरी को एक बार फिर से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश 14 जनवरी को लागू किया गया था. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली और 15 जनवरी को सुबह से ही घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को हाइब्रिड मोड में डालने का आदेश जारी कर दिया गया. इस बार इस आदेश में प्रदूषण को भी मुख्य कारण बताया गया है.
तेजी के साथ बढ़ रहा है एक्यूआईजिलाधिकारी की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 14 जनवरी के लिए नोएडा का एक्यूआई 275 बताया गया था. 15 जनवरी को उसमें अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली और घने कोहरे की स्थिति और कम तापमान की वजह से एक्यूआई 386 दर्ज किया गया. एक्यूआई शाम 5 बजे 393 और 6 बजे तक 396 हो गया था. जिला अधिकारी के आदेश में बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे प्री स्कूल से लेकर 9वीं और ग्यारहवीं तक खराब वायु गुणवत्ता की वजह से हाइब्रिड मोड में स्कूल का संचालन करें. बच्चों को मौसम की मार से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 13:38 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस जिले में हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, इन क्लासेस के लिए आया फैसला