यूपी के इस जिले में बनाए जा रहे थे फर्जी आयुष्मान कार्ड, पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

admin

यूपी के इस जिले में बनाए जा रहे थे फर्जी आयुष्मान कार्ड, पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार



विशाल भटनागर/हापुड़: देश के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर, 2018 को झारखंड से की थी . लेकिन कुछ लोग पैसे के लालच में इस योजना के साथ भी खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका नजारा हापुड़ में देखने को मिला. यहां आयुष्मान योजना के फर्जी कार्ड बनाने का मामला सामने आया है. हापुड़ पुलिस ने मंगलवार की शाम को फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बरामद किया है.

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पिलखुवा पुलिस द्वारा बस्ती जिले के रहने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है. जो लॉगिन आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था. उन्होंने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया थी की उनकी माता का फर्जी माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. इसके बाद पुलिस द्वारा जांच की गई. जांच में संबंधित अभियुक्त को पकड़ा गया है.

लैपटॉप सहित 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बरामदएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप सहित 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड भी पकड़े गए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी पहले आयुष्मान कार्ड कैंप में काम करता था. ऐसे में लॉगिन आईडी पासवर्ड से इसका मोबाइल नंबर लिंक था. इसी बात का फायदा उठाते हुए यह सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप बनाकर यह आयुष्मान कार्ड बनाने की बात करता था. जिससे काफी लोग इसके चंगुल में फंस जाते थे. उन्हें में से एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा हापुड़ पुलिस से भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

इस तरह करता था फर्जी कामबताते चले कि हापुड़ पुलिस के अनुसार वह लॉगिन आईडी पासवर्ड से संबंधित नाम को ढूंढता था. जैसे ही किसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड उसे वेबसाइट पर दिख जाता था.उसके फोटो को एडिट करते हुए फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना कर लोगों को देता था. इसके लिए वह लोगों से मोटे पैसे भी वसूलता था. पुलिस अब हर पहलुओं पर जांच कर रही है. जिससे कि इस ग्रुप में अगर और भी लोग हैं. उन सब पर भी ठोस कानूनी कार्रवाई की जा सके.
.Tags: Crime News, Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:22 IST



Source link