हाइलाइट्सअमेठी पुलिस का मिशन शक्ति अभियान का फेज 4.0 शुरू हुआ. आत्मरक्षा के प्रति जागरूक हो चुकीं 33568 बालिकाएं एवं महिलाएं. 5870 स्थानों चला अभियान, 48 FIR, 50 को भेजा गया जेल. मनचलों पर अमेठी पुलिस व एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने कसा शिकंजा.अमेठी. यूपी के अमेठी में महिला को शिक्षा, सुरक्षा व स्वावलंबन के प्रति पुलिस ने एक जनवरी से 30 सितंबर तक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें करीब 33568 महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया है. जिले के 5870 स्थानों पर संचालित अभियान में मंचलों में 48 एफआईआर दर्ज करते हुए 50 का चालान भी कोर्ट भेजा है तो वहीं 33518 को अमेठी पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा भी गया है.
अमेठी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने बताया कि नवरात्रि से मिशन शक्ति अभियान का फेज 4.0 शुरू कर विभाग अब दोबार वृहद अभियान चला रहा है. महिला अपराधों पर कमी लाने व आत्मरक्षा के प्रति पुलिस विभाग मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है. इससे अमेठी में महिला अपराधों के आंकड़ों में कमी आई.
अमेठी एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि समाज से महिला अपराध कम करने के लिए नवरात्रि से मिशन शक्ति अभियान का फेज 4.0 शुरू कर विभाग अब दोबार वृहद अभियान संचालित किया जा रहा है. अब तक अकेले अभियान संचालित करने के बाद पुलिस ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रोवेशन व बाल विकास समेत अन्य विभागों का सहयोग लिया है.
पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से 30 सितंबर तक 5870 स्थानों पर जागरुकता अभियान संचालित किया गया है. अभियान में 33568 महिला व बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है. महिलाओं व बालिकाओं को गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर व हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया है.
जागरूकता अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने सिर्फ महिलाओं को ही जागरूक नहीं किया, बल्कि मंजनू व शोहदों पर भी कार्रवाई की. 48 एफआईआर दर्ज करते हुए 50 का चालान कोर्ट भेजा है. 33518 मजनुओं को चेतावनी देकर नाम, पता रजिस्टर में अंकित कर छोड़ा गया है.
.Tags: Up crime newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 13:30 IST
Source link