यूपी के इस जिले में 10 दिन में 15 लोगों की मौत, क्या है रहस्मय बीमारी, डॉक्टर ने दी जरूरी सलाह – 15 people died of viral fever in Hathras hospital flodded with patients know what doctor gave advice

admin

यूपी के इस जिले में 10 दिन में 15 लोगों की मौत, क्या है रहस्मय बीमारी, डॉक्टर ने दी जरूरी सलाह - 15 people died of viral fever in Hathras hospital flodded with patients know what doctor gave advice

हाथरस. हाथरस में पिछले 10 दिन में बुखार से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भरमार देखने को मिल रही है. हाथरस में बुधवार को 4 महीने के एक मासूम की मौत हो गई. बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों का आंकड़ा चौंकाने वाला है. जानकारी के मुताबिक, करीब 2500 मरीज हॉस्पिटल पहुंचे. इनमें से 600 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर के पीड़ित थे. इमरजेंसी वार्ड और देहात के सरकारी अस्पतालों में भी काफी संख्या में वायरल फीवर के मरीजों की बाढ़ सी आ गई है. प्राइवेट अस्पतालों में भी सर्दी-बुखार से पीड़ित मरीज काफी तादाद देखने को मिल रही है.हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी दौलत राम के चार माह के मासूम बच्चे की बुखार से मौत हो गई. मासूम पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित था. परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिला अस्पताल की डॉक्टर सुमन सिरोही का कहना है कि इस समय वायरल फीवर के काफी पीड़ित मरीज आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ज्यादा देर तक स्वच्छ पानी इकट्ठा न होने दें. डेंगू मच्छर स्वच्छ पानी में पनपता है. मच्छरों से बचकर रहें. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 22:16 IST

Source link