बागपत. बागपत जनपद का फैजपुर निनाना गांव ने टीबी के मरीजों को गोद लिया. फैजपुर निनाना गांव उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जिसने टीबी के मरीजों को गोद लिया है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा चलाया गया है. टीबी मुक्त इस अभियान के तहत प्रदेश की ग्राम पंचायतें टीबी के मरीजों को गोद ले सकते हैं . जिसके बाद इसकी शरुआत बागपत के फैजपुर निनाना गांव से हुई है. फैजपुर निनाना गांव की प्रधान प्रीति धनखड़ ने 12 मरीजों को गोद लिया है.आपको बता दे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी के मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू की थी. ताकि टीबी जैसी बीमारी का खात्मा किया जाय. इसकी शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से शुरू हुई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के फैजपुर निनाना गांव की प्रधान प्रीति धनकड ने 12 मरीज और अपने ही निकट नेथला गांव से तीन मरीजों और अपने नैथला के 9 मरीजो को गोद लिया है. ग्राम प्रधान प्रीति धनखड़ ने जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रेनिंग ली और इस कार्य को आगे बढ़ाया. जल्द ही ग्राम प्रधान प्रीति धनखड़ गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण किट बांटेंगी. जिसके बाद अब गांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाने के लिए मरीज को कठिनाई नहीं उठानी पड़ेगी. वहीं टीबी डिपार्टमेंट के इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर द्वारा बताया गया कि जल्द ही टीबी जैसी घातक बीमारी को हम जिले से खत्म कर देंगे.FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:01 IST