मऊ: क्या आपने सुना है कि किसी गांव में एक मंदिर के कारण वहां रहने वाले ज्यादातर लोगों की सरकारी नौकरी लग जाए. अगर नहीं सुना तो हम आपको इस कहानी के बारे में बताएंगे. कहानी है उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के तिघरा गांव की. कहा जाता है कि यहां पर एक ऐसा मंदिर है जिसके चमत्कार से इस गांव के ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी में हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए तिगरा ग्राम सभा के प्रधान कुंवर श्याम नारायण सिंह बताते हैं कि इस गांव में स्थित चमत्कारी मंदिर के वजह से यहां के ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी करते हैं. वह बताते हैं कि इस मंदिर की ऐसी विशेषता है कि यदि कोई व्यक्ति यहां सच्चे मन से आकर अपनी मन्नत को मांगता है तो उसकी मन्नत पूरी होती है।
ग्राम प्रधान के मुताबिक, इसलिए यहां के ज्यादातर युवा अपनी नौकरी और भविष्य के लिए इस मंदिर में आकर पूजा पाठ करता है. उसकी मुराद पूरी भी होती है और उसे सरकारी नौकरी मिल ही जाती है.
एक घर में दो-दो सरकारी नौकरियांग्राम प्रधान कुंवर नारायण बताते हैं कि इस गांव में ज्यादातर घर ऐसे हैं जिस घर में एक नहीं दो-दो सरकारी नौकरियां हैं. आज के दौर में देखा जा रहा है कि लोगों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं लेकिन आज भी इस गांव के युवकों को नौकरियां आसानी से मिल जाती हैं.
सदियों वर्ष पुराना मंदिरग्राम प्रधान के अनुसार, इसकी साफ वजह यही है कि यहां जो मंदिर स्थापित है, वो सदियों वर्ष पुराना है. और यहां जो कोई आता है खाली हाथ नहीं जाता है. इस गांव में 80% लोगों के यहां सरकारी नौकरियां है. वजह सिर्फ यही है कि इस गांव में जो शक्तिपीठ मां भगवती की मंदिर है, उनकी कृपा से यह सब कुछ होता है.
Tags: Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:35 IST