यूपी के इस गांव के लर्निंग सेंटर में क्या है खास, भारत सरकार के मंत्रायल ने की तारीफ

admin

यूपी के इस गांव के लर्निंग सेंटर में क्या है खास, भारत सरकार के मंत्रायल ने की तारीफ

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के शीतलापुर ग्राम पंचायत में लर्निंग सेंटर बना है. यह सेंटर काफी चर्चा में है. शीतलापुर में बना यह लर्निंग सेंटर आकर्षण का केंद्र बन चुका है. यह लर्निंग सेंटर अपनी खास डिजाइन के लिए जाना जा रहा है और इसके साथ ही यहां की खूबसूरती भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह लर्निंग सेंटर उस समय काफी चर्चा में आया जब भारत सरकार की पंचायती राज मंत्रालय ने इसका फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और इसकी तारीफ की.सही उद्देश्य के साथ किया जा सकता है अच्छा कामपंचायती राज मंत्रालय द्वारा मिली तारीफ इस बात का प्रमाण है कि एक ग्रामीण परिवेश वाला जिला होने के बावजूद यहां बेहतरीन विकास कार्य किया जा सकता है. शीतलापुर में बना लर्निंग सेंटर इसलिए भी खास है क्योंकि अन्य दूसरे ग्राम पंचायत में बने लर्निंग सेंटर भ्रष्टाचार के शिकार हो गए या किसी अन्य कारणों की वजह से नहीं बन पाए. हालांकि, यह लर्निंग सेंटर यह दिखाता है कि यदि सही उद्देश्य के साथ काम किया जाए तो किसी भी जगह एक अच्छा और बेहतरीन विकास कार्य किया जा सकता है.इस लर्निंग सेंटर के सामने एक परिसर बनाया गया है जिसे फूल पत्तियों से सजाया गया है. इसके साथ ही दीवारों पर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं जो इस परिसर की खूबसूरती को और भी आकर्षक बनाते हैं. बच्चों को बैठने के लिए बढ़िया व्यवस्था और कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था है जहां बैठकर वह पढ़ाई कर सकते हैं.पढ़ाई के लिए मिलेगा सकारात्मक वातावरणबीते कुछ समय पहले ग्राम पंचायत में इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई की व्यवस्था की गई है. वाईफाई की कनेक्टिविटी के साथ-साथ कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था और एक बढ़िया पढ़ाई के अनुकूल वातावरण इस लर्निंग सेंटर को सफल भी बनाता है. इससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार होगा बल्कि इसके साथ ही युवाओं में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होगी. शीतलापुर के लर्निंग सेंटर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण स्तर पर भी विकास किया जा सकता है जिससे समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़े.FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 23:49 IST

Source link