यूपी के इस एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ेगा ट्रैफिक का भार, जाम से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर ने बनाया खास प्लान, जानें कैसे होगा कंट्रोल

admin

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर: एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ेगा ट्रैफिक भार, बनाया गया यह खास प्लान, जानिए कैसे किया जाएगा कंट्रोल

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 07:09 ISTNoida International Airport: यूपी के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा. ऐसे में इसके संचालन के बाद यहा से ट्रैफिक का भी दबाव बढ़ जाएगा. इसके लिए गौतम…और पढ़ेंX

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर: एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ेगा ट्रैफिकहाइलाइट्सनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रैफिक बढ़ेगा.सड़कों का चौड़ीकरण कर ट्रैफिक कंट्रोल होगा.एयरपोर्ट के पास 8 लेन का मार्ग प्रस्तावित.ग्रेटर नोएडा: यूपी में ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान का संचालन उड़ान शुरू होने के साथ ही साथ ट्रैफिक लोड बढ़ जाएगा. अगर समय रहते जिम्मेदारों ने ठोस कदम नहीं उठाया तो एयरपोर्ट पहुंचने वालों को जाम से जूझना पड़ सकता है. भविष्य में वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के आसपास के सभी लिंक मार्गो, सड़कों का चौड़ीकरण कराए जाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है.

8 लेन का मार्ग है प्रस्तावित

जेवर एयरपोर्ट से गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया गया है. जबकि इस 8 लेन का मार्ग बनाने का प्रस्तावित है. कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर जेवर में नोएडा इंटरनेशनल के डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसका परिचालन निकट भविष्य में होना प्रस्तावित है. इस एयरपोर्ट का विकास 2 स्टेज में होगा. प्रथम स्टेज में एयरपोर्ट दो रनवे का होगा. जो दूसरे स्टेज में बढ़कर 5 रनवे का हो जाएगा. पहले स्टेज पर कुल क्षमता लगभग 70 मिलियन और दूसरे स्टेज में कुल क्षमता लगभग 225 मिलियन सालाना होगी.

कार्गो टर्मिनल से रोजाना बढ़ेगा ट्रैफिकएयरपोर्ट के संचालन के साथ अतिरिक्त संख्या में देश-विदेश के लोगों की आवाजाही बनी रहेगी. वर्तमान में अनेक प्रकार के वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. कार्गो टर्मिनल होने के कारण यहां हजारों वाहनों का आवागमन नोएडा इंटरनेशनल और नोएडा डोमेस्टिक एयरपोर्ट को जोड़ने वाली अनेकों सड़कों के माध्यम से रोजाना बना रहेगा. वर्तमान में अगर नोएडा एक्सप्रेस की बात करें तो यहां रोजाना करीब करीब 10 लाख वाहनों का आवागमन होता है.

पत्र के जरिए दी जानकारी

पत्र के जरिए उन्होंने और आगे बताया कि इन्हीं सड़कों और लिंक सड़कों के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा समेत अनेक जनपदों के वाहनों, व्यक्तियों, श्रमिकों, किसानों और माल के ट्रकों की आवाजाही होती है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. इस वजह से स्थानीय निवासियों के साथ ही साथ बाहरी लोगों के लिए भी यातायात को सुगम और सुलभ बनाए जाने के लिए सड़क का चौड़ीकरण होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पत्र यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिया गया है. अब इस पर विचार करने के बाद अग्रिम फैसला लिया जाएगा.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 07:09 ISThomeuttar-pradeshनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर: एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ेगा ट्रैफिक भार, बनाया गया यह खास प्लान, जानिए कैसे किया जाएगा कंट्रोल

Source link