यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा इंटरचेंज, मिल गई मंजूरी, जानिए खास प्लान

admin

यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा इंटरचेंज, मिल गई मंजूरी, जानिए खास प्लान

Last Updated:April 09, 2025, 10:36 ISTGreater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले इंटरचेंज को मंजूरी मिल गई है. 270 करोड़ की लागत से एक साल के अंदर काम पूरा किया जाएगा. X

यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा इंटरचेंज: मिली गई मंजूरी, इतने करोड़ होंगेहाइलाइट्सयमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज को मंजूरी मिली.270 करोड़ की लागत से 1 साल में निर्माण पूरा होगा.इंटरचेंज पर 8 लूप, 11 किलोमीटर में होंगे.ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले इंटरचेंज को मंजूरी मिल गई है. इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 1 साल के अंदर कार्य को पूरा करना होगा. इंटरचेंज के निर्माण को लेकर 2019 से कवायद चल रही थी. इसे 60 हेक्टेयर जमीन पर करीब 270 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार आपको बता दें, प्राधिकरण की तरफ से 22 नवंबर 2019 को मैसर्स देव यश प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर से एग्रीमेंट किया गया था. किसानों के अतिरिक्त मुआवजा की मांग के चलते इंटरचेंज का निर्माण कार्य निर्धारित समय से शुरू नहीं हो पाया था. इससे इंटरचेंज के निर्माण की लागत बढ़ गई. मई 2024 में प्राधिकरण ने निर्माण कार्य के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया.

शासन को भेजा गया था प्रस्तावइंटरचेंज का निर्माण करने का फैसला उपमंत्री परिषद से लिया गया था. इसलिए निर्माणकर्ता एजेंसी बदलने के फैसले पर मंत्रिपरिषद की अनुमति जरूरी थी. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की तरफ से इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया था. मंत्री परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर पर जगनपुर अफजलपुर से केजीपी को जोड़ा जाएगा.

11 किलोमीटर में होंगे 8 लूपदोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज पर 8 लूप बनाए जाएंगे. ये कुल मिलाकर 11 किलोमीटर के होंगे. इनमें चार लूप उतरने और चार लूप चढ़ने के लिए बनाए जाएंगे. इससे एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को इंटरचेंज से उतरने और चढ़ने के लिए जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. दोनों एक्सप्रेसवे जुड़ने से गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के लोगों को आगरा की तरफ जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए ग्रेटर नोएडा परी चौक नहीं जाना पड़ेगा.

बचेगा 20 किलोमीटर का चक्करकनेक्टिविटी होने से इन जिलों के वाहन दुहाई और डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के बाद सीधे यमुना एक्सप्रेसवे पहुंच सकेंगे. साथ ही मथुरा, आगरा की तरफ से जाने वाले यात्रियों को पेरिफेरल पर चढ़ने के लिए 20 किलोमीटर का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा, इससे पेट्रोल और समय दोनों की बचत होगी.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 10:36 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा इंटरचेंज, मिल गई मंजूरी, जानिए खास प्लान

Source link