यूपी के इस दुर्गा मंदिर में होती है नवरात्रि के दौरान 10 लाख नारियल की खपत! फिर भी दुकानदार परेशान

admin

यूपी के इस दुर्गा मंदिर में होती है नवरात्रि के दौरान 10 लाख नारियल की खपत! फिर भी दुकानदार परेशान

मिर्जापुर : महालक्ष्मी की रूप में विंध्य पर्वत पर विराजमान आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी को प्रसाद में नारियल चढ़ाया जाता है. विंध्यधाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्त चुनरी, नारियल, रक्षासूत्र और लाचीदाना लेकर मां के धाम में दर्शन करते हैं. मां विंध्यवासिनी महालक्ष्मी की एक रूप है, उन्हें नारियल फल सबसे अधिक प्रिय है. नारियल को लक्ष्मी फल भी कहा जाता है. इसलिए नवरात्रि में भारी मात्रा में नारियल की खपत होती है. दुकानदार नवरात्रि से पहले ही पर्याप्त मात्रा में नारियल को मंगाकर रख लेते हैं.विंध्यधाम में नारियल के व्यापारी संगम लाल त्रिपाठी ने लोकल 18 को बताया कि नारियल जिसे लक्ष्मी फल कहा जाता है. लक्ष्मी के चरणों में नारियल फल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं, धन की भी प्राप्ति होती है. यहां तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से नारियल मंगाए जाते हैं. नवरात्रि के दौरान करीब 25 से 30 ट्रक नारियल की खपत होती है. एक ट्रक में लगभग 30 हजार नारियल होते हैं. पूरे नवरात्रि में करीब 8 से 10 लाख नारियल की बिक्री होती है.इस बार थोड़ा महंगा है नारियलसंगम लाल त्रिपाठी ने बताया कि इस बार नवरात्रि में नारियल का दाम थोड़ा सा महंगा पड़ रहा है. बारिश की वजह से थोड़ी फसल खराब हो गई और नो एंट्री लगने से 25 किलोमीटर दूर ट्रकों को रोक दिया जा रहा है. इससे नारियल लाने में खर्च अधिक हो जा रहा है. यहीं वजह है कि इस बार नारियल का दाम थोड़ा महंगा है. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रसाद के लिए आने वाले नारियल को नो एंट्री से मुक्त रखा जाएं. ताकि श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों को दिक्कत न हो.FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 21:20 IST

Source link