Last Updated:March 09, 2025, 09:41 ISTJaunpur News: जौनपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र देव सिंह ने एक दिन में 25,000 लोगों की ब्लड शुगर जांच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. डॉ. हरेंद्र देव …और पढ़ेंX
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉक्टर एचडी सिंहहाइलाइट्सडॉ. हरेंद्र देव सिंह ने एक दिन में 25,000 लोगों की ब्लड शुगर जांच की.यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है.जौनपुर के लिए गर्व की बात, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली.
जौनपुर: जौनपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र देव सिंह ने चिकित्सा जगत में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने एक ही दिन में 25,000 लोगों की ब्लड शुगर जांच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने जौनपुर जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है.
ऐसे रचा गया इतिहास
डॉ. हरेंद्र देव सिंह, जो कृष्णा हार्ट केयर के निदेशक हैं, लंबे समय से हृदय रोग और डायबिटीज से जुड़े मरीजों की सेवा कर रहे हैं. 25,000 लोगों की ब्लड शुगर जांच किया है. इस महाअभियान के तहत जौनपुर में अलग-अलग कैंप लगाए गए, जहां हजारों लोग अपनी ब्लड शुगर की जांच कराने पहुंचे. डॉ. सिंह की टीम ने आधुनिक ग्लूकोमीटर का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी देरी के तेजी से जांच प्रक्रिया को पूरा किया. उनके इस प्रयास की वजह से हजारों लोगों को अपने ब्लड शुगर लेवल की सही जानकारी मिल सकी, जिससे वे आगे की चिकित्सा सलाह ले सके. लाखों की संख्या में लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक भी किया गया.
कौन हैं डॉ. हरेंद्र देव सिंह?
डॉ. हरेंद्र देव सिंह जौनपुर जिले के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं. वे अपने सेवा कार्यों और चिकित्सा क्षेत्र में नवाचारों के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई गरीब और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क पेसमेकर लगाकर उनकी जान बचाई है.
आगे की योजनाडॉ. हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि यह रिकॉर्ड बनाना केवल एक शुरुआत है. उनकी योजना आने वाले समय में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जागरूकता और जांच अभियान चलाने की है, ताकि हृदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों का समय पर पता लगाया जा सके. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने ब्लड शुगर की नियमित जांच कराएं, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और संतुलित आहार लें ताकि डायबिटीज जैसी बीमारी से बचा जा सके.
डॉ. हरेंद्र देव सिंह की यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल जौनपुर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. उनकी मेहनत, समर्पण और सेवा भाव ने यह साबित कर दिया कि यदि किसी कार्य को पूरे दिल से किया जाए, तो इतिहास रचा जा सकता है. उनके इस कार्य से लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार देखने को मिलेगा.
Location :Jaunpur,Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 09:39 ISThomeajab-gajabयूपी के इस डॉक्टर ने सिर्फ एक दिन में कर डाला ऐसा काम, बनाया वर्ल्ड रिकार्ड