यूपी के इन गांवों में भी दौड़ेंगी रोडवेज बसें, परिवहन विभाग ने बनाया गजब का प्लान

admin

इन गांवों में भी दौड़ेंगी रोडवेज बसें, देखें परिवहन विभाग का गजब प्लान

Last Updated:April 01, 2025, 21:14 ISTAzamgarh Latest News : यहां अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सीधे नहीं जुड़ पाए हैं. ये प्लान इन्हीं गांवों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इन बसों को सातों डिपो में बांटा जाएगा.X

आजमगढ़ बस अड्डाहाइलाइट्सआजमगढ़ के 252 गांवों में चलेंगी रोडवेज बसें.43 नई बसें ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी.बसों में व्हीकल ट्रैकिंग और महिला सुरक्षा सुविधा होगी.आजमगढ़. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अब शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इस नई व्यवस्था के तहत अब परिवहन विभाग की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्र से भी चलाई जाएंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग परिवहन व्यवस्था से जुड़ सकेंगे और अपना सफर आसान बना सकेंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से आजमगढ़ परिक्षेत्र को 43 नई बसें आवंटित होने जा रही हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जाएंगी. आजमगढ़ जिले में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सीधे नहीं जुड़ पाए हैं. यहां के लोगों को कहीं भी आने-जाने के लिए अभी निजी वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है.

कनेक्ट करने के लिए चिन्हित

ग्रामीणों की इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने योजना तैयारी की है, जिसके तहत अब रोडवेज बसों से इन पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा. फिलहाल आजमगढ़ परिक्षेत्र के 252 गांवों को बस अड्डों से सीधे कनेक्ट करने के लिए चिन्हित किया गया है. आजमगढ़ परिक्षेत्र को 43 नई बसें मिलेंगी, जिनमें से 20 बसें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. इन सभी बसों को आजमगढ़ परिक्षेत्र की सुविधा अनुसार सातों डिपो में आवंटित किया जाएगा.

इतने यात्री होने जरूरीइन सभी बसों में अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सभी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और महिला सुरक्षा से संबंधित सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बसों की रियल टाइम ट्रैकिंग आसानी से की जा सकेगी. आजमगढ़ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बाजपेई के अनुसार, अगर किसी क्षेत्र से 50 यात्री रोजाना मिलें तो वहां से तुरंत बसों का संचालन किया जाएगा. समय के साथ-साथ धीरे-धीरे हर क्षेत्र में बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 21:14 ISThomeuttar-pradeshइन गांवों में भी दौड़ेंगी रोडवेज बसें, देखें परिवहन विभाग का गजब प्लान

Source link