सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में स्थित देवबंद में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी जेएमबी आतंकवादी समूह की विचारधारा का प्रचार करने और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़े एक मामले में की गई. बता दें कि मध्य प्रदेश में 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर ही एनआईए ने कार्रवाई की है.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित है, जिनमें तीन बांग्लादेशी अवैध प्रवासी भी शामिल हैं. एनआईए ने कहा कि वे जेएमबी की विचारधारा के प्रचार और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे. मामला, शुरू में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस), भोपाल द्वारा मार्च में दर्ज किया गया था, अप्रैल में एनआईए द्वारा मामला फिर से दर्ज किया गया था.
प्रयागराज के समाज कल्याण अधिकारी को हाईकोर्ट से मिली राहत, निलंबन पर लगी रोक
एनआईए ने कहा कि संदिग्धों के परिसरों में तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और कई अन्य संबंधित सामग्री जब्त की गई है. एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है. जमात-ए-मुजाहिदीन-बाग्लादेश (JMB) एक आतंकवादी संगठन है, जिसके द्वारा साल 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों व कस्बों के 300 स्थानों पर लगभग 500 छोटे बम छोटे बम विस्फोट किये गए थे. साथ ही बाग्लादेश में बड़े स्तर पर नरसंहार भी किया गया था. आपको बता दें कि संगठन द्वारा साल 2014 में भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बम ब्लास्ट और साल 2018 में बोधगया में बम ब्लास्ट किया गया था. 2019 में भारत सरकार के द्वारा इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Darul uloom deoband, NIA, Saharanpur news, Saharanpur Police, Terrorism In India, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 08:45 IST
Source link