हाइलाइट्स27 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शिव मिला था पुलिस को शव के पास से एक तंबाकू की पुड़िया मिली थी तंबाकू की पुड़िया से पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया बस्ती. बस्ती वाल्टरगंज थाना के बक्सई गांव में नदी के किनारे बीते 27 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस हत्याकांड का पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा किया. हत्या के आरोपी पति राकेश शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मृतका की पहचान गुड़िया के रूप में हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा तंबाकू की पुड़िया से किया.
पुलिस को घटनास्थल से G- 55 मार्का की खैनी यानी तंबाकू की पुड़िया मिली थी. पुलिस ने जब खैनी की पुड़िया की जांच शुरू की तो पता चला की यह पुरानी बस्ती में बनती है, जिसकी सप्लाई अधिकतर संतकबीरनगर जिले के थाना दुधारा, बखिरा और बस्ती के थाना रूधौली क्षेत्र में होती है. पुलिस ने उन इलाकों में मृतका की पहचान के लिए पोस्टर लगवाए, जिस पर मृतका की मां सविता ने पोस्टर को देख कर अपनी लड़की की पहचान की और तहरीर दी. मृतका की मां ने बताया कि उसकी लड़की की शादी रूधौली थाना के हटवा बाजार में राकेश शर्मा से हुई थी. शादी के बाद से ही उसका दामाद बेटी को अक्सर मारता पीटता था.
बदनामी की वजह से पति ने की पत्नी की हत्यापुलिस ने जब मृतका के पति से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. अभियुक्त ने बताया कि उसकी पत्नी अर्धविछिप्त थी, नशे की आदि थी और अक्सर घर से भाग जाती थी. किसी के भी घर से मांग कर खाना खाती थी, जिसकी वजह से समाज में मेरी बहुत बदनामी होती थी. 26 नवंबर को मैं बच्चों के उसे मायके से लेकर आया था. काफी सिफारिश के बाद वह मेरे साथ आई, जिसके बाद मैं बहुत परेशान हो गया. उसके बाद मैं घर पर बच्चों को छोड़ कर हड़िया गया जहां पर शराब पी. इसके बाद मैं बाइक से सुनसान जगह पर गया, जहां पर ईंट से सिर को कूचकर उसकी हत्या कर दी. सिर कुचलने के बाद जिंदा होने की संभावना को देखते हुए ब्लेड से गला भी काट दिया. घटना के तीन दिन बाद मैंने रूधौली थाना पर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि मुझ पर हत्या का शक न हो.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेलवहीं इस हत्याकांड के खुलासे पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की इस हत्याकांड का खुलासा हमारे लिए एक चुनौती थी. घटनास्थल पर मिले G-55 तंबाकू की पुड़िया मिली थी. उसी सुबूत से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Basti Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 07:11 IST
Source link