यूपी के बांदा में बारिश का कहर, कई लोग हुए बेघर, उजड़ा आशियाना

admin

comscore_image

रिपोर्ट- विकाश कुमार

बांदा: सीजन जाते-जाते बरसात कहीं-कहीं अभी भी अपना रौद्र रूप दिखाती जा रही है. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. लगातार घंटों हुई बारिश से जहां एक तरफ तो लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन दूसरी तरफ इसने कई लोगों के आशियानों को पानी में मिला दिया. अब उन घरों में रहने वालों के सामने बड़ी मुश्किल आ गई है.

हम बात कर रहे हैं बांदा जिले के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव की. गांव में झमाझम बारिश होने के कारण वहां की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और दर्जनों लोगों के घरों में पानी भर गया है. इससे आधा दर्जन ग्रामीणों के कच्चे मकान इस बारिश से गिर चुके हैं. लोगों के कच्चे मकान गिर जाने के कारण अब वहां के लोग अपने टूटे हुए घरों से सामान निकाल कर बाहर खुले आसमान में नीचे रहने को मजबूर हो रहे हैं.

ग्रामीणों ने दी जानकारीस्थानीय निवासी शिवमोहन और राजेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि गोसाईं तालाब के बगल में अवैध रूप से तालाब बनाकर बंधा बना दिया गया है. इस वजह से बरसात का पानी ज्यादा भर जाने से अचानक बंधा टूट गया. इससे स्थानीय ग्रामीणों के घरो में पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को फोन पर दी गई. मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार और लेखपाल ग्रामीणों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि जो भी मदद होगी वह की जायेगी.

इन घरों में भरा बारिश का पानीबता दें कि तेज बारिश से बांदा जिले में लल्लू प्रजापति पुत्र छोटा, तुलसीदास पुत्र सदाशिव यादव, राकेश पुत्र किशोरी यादव, पप्पू यादव पुत्र रामेश्वर,शिवमोहन पुत्र अंधुवा यादव, प्रीतम पुत्र सदाशिव, बिहारी यादव, रमाशंकर पुत्र शिवप्रसाद, शिवनारायण, रामनारायण पुत्र शिवप्रसाद,गौरी यादव,देवीदीन पुत्र रामेश्वर यादव, मनोज पुत्र भवानीदीन, राजेश रामेश्वर, रामकरण पुत्र शिव दर्शन के यहां बरसात का पानी भर गया है. लोग पानी निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.

इन लोगों के गिरे कच्चे मकानतेज बारिश से राजेन्द्र पुत्र विजय पाल वर्मा,चुनुबाद पुत्र सुन्दर, जितेन्द्र पुत्र विजय पाल वर्मा, रामबाबू पुत्र रामस्वरूप वर्मा,परदेशी, अमित पुत्र गिरजाशंरन, जगदीश पुत्र महिपाली वर्मा, श्रीकृष्णा पुत्र बहोरी वर्मा आदि के घर टूटकर गिर गए हैं. घर गिरने के बाद यह लोग अब अपना सारा सामान टूटे हुए घर से निकालकर खुले आसमान के नीचे मदद की उम्मीद लिए बैठे हुए हैं. हालांकि, सूचना के बाद पहुंचे सरकारी अमले ने इनको हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 21:13 IST

Source link