यूपी के 80 गांवों की अब चमकेगी किस्मत, केडीए 466 गांव का करेगा विकास, अवैध निर्माण लगेगी लगाम

admin

2 लाख हेक्टेयर का जंगल, 100 वनकर्मी, 3 दिन तक ढूंढते रहे एक पक्षी..नहीं मिला

Last Updated:February 27, 2025, 11:39 ISTKanpur News: यूपी के कानपुर विकास प्राधिकरण से 80 और गांव जुड़ जाएंगे. इससे अब कुल 466 गांवों का केडीए द्वारा नक्शा पास किया जाएगा. वहीं, बाकी बचे 124 गांवों का नक्शा पास करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत के पास र…और पढ़ेंX

कानपुर विकास प्राधिकरणहाइलाइट्सकानपुर के 466 गांवों का नक्शा पास करेगा केडीए.80 नए गांव केडीए से जुड़े, ग्रामीणों को फायदा.124 गांवों का नक्शा पास करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत की.कानपुर: यूपी में कानपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब 80 नए गांव कानपुर विकास प्राधिकरण से जोड़े गए हैं. इन गांवों का नक्शा अब विकास प्राधिकरण ही पास करेगा. इसके लिए अब लोगों को जिला पंचायत का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बल्कि केडीए द्वारा ही यहां पर नक्शे पास किए जाएंगे. ये सभी गांव शहर से जुड़े हुए हैं.

यहां पर अब अवैध कॉलोनी का निर्माण ना हो. यहां पर गलत तरीके से ग्रामीण सड़कों या अन्य जगहों पर कब्जा करके अवैध निर्माण न कर सके. इस वजह से इसे लागू किया गया है. कानपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में नक्शा पास करने को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है. अब कानपुर विकास प्राधिकरण 466 गांवों में नक्शा पास करेगा. इससे ग्रामीणों को अपने घर, दुकान और अन्य निर्माण कार्यों के लिए आसानी से नक्शा स्वीकृत कराने की सुविधा मिल जाएगी.

शासन के आदेश पर जुड़े 80 नए गांव

बता दें कि अब तक जिले के 386 गांवों में ही केडीए नक्शा पास करता था, लेकिन सरकार के नए आदेश के बाद अब 80 और गांव इसमें जुड़ जाएंगे. यानी अब कुल 466 गांवों का केडीए द्वारा नक्शा पास किया जाएगा. वहीं, बाकी बचे 124 गांवों में नक्शा पास करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत के पास रहेगी.

ग्रामीण इलाकों के विकास को लगेंगे पंख

इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के लोगों को कई बड़े फायदे मिलेंगे. पहले नक्शा पास करवाने में काफी समय लगता था, लेकिन केडीए की देखरेख में यह काम तेजी से और पारदर्शी तरीके से होगा. कई ग्रामीण इलाकों में बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कर लिया जाता था, जिससे कानूनी परेशानियां बढ़ जाती थी, केडीए द्वारा नक्शा पास होने से सड़कों, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा. साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कानपुर विकास प्राधिकरण नई-नई योजनाएं ला सकता है, जिसका फायदा आमजन को होगा.

कानपुर विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया की अब कानपुर विकास प्राधिकरण 466 गांवों का नक्शा पास करेगा. बाकी गांवों में यह जिम्मेदारी जिला पंचायत की होगी. उन्होंने बताया कि शासन की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अब इन सभी गांव में नक्शा पास करने के लिए विकास प्राधिकरण उत्तरदाई होगा. यहां पर ग्रामीण इलाकों में भी योजना तरीके से विकास कार्य को देखते हुए योजनाएं लाई जाएंगी.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 11:39 ISThomeuttar-pradeshयूपी के 80 गांवों की अब चमकेगी किस्मत, अवैध निर्माण लगेगी लगाम

Source link