दिल्ली. सपा के साथ कांग्रेस का सीट शेयरिंग फार्मूला अभी तय नहीं है. वहीं सपा ने प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस पर प्रेशर बढ़ा दिया है. लिहाजा, अब यूपी कांग्रेस ने भी सीटों का मसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़कर प्लान ‘बी’ पर फोकस बढ़ा दिया है. इसके तहत कमेटी खुद की दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की जहां तैयारियों को अंजाम देने में जुट गई है. वहीं दूसरे दलों से अंदर खाने में संपर्क साध रही है.
यूपी कांग्रेस ने हाल में सभी 80 लोकसभा समन्वयकों संग बैठक की. इसके कुछ दिन बाद ही 40 से ज्यादा समन्वयकों को बदल दिया. साथ ही उन्हें सभी सीटों पर चुनाव की तैयारियों को रफ्तार देने का निर्देश दिया. वहीं सात फरवरी को अब सेवादलों और सभी जिलाध्यक्षो के साथ लखनऊ में मीटिंग होगी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की जिलाध्यक्षो संग होने वाली यह बैठक अहम मानी जा रही है. इसमें भी कांग्रेस जहां जिलेवार स्थिति की समीक्षा करेगी. वहीं भविष्य की रणनीति को धार देने का प्लान तय करेगी.
कल से अभियान के जरिए समर्थन जुटाएगी कांग्रेस
कांग्रेस यूपी में कल से ‘ज्योति से ज्योति जलाते चलो’ अभियान शुरू करने जा रही है. 6 से 12 फरवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेसी ब्लॉक स्तर तक पद यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर समर्थन जुटाएंगे. ऐसे में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सभी 80 सीटों पर चुनाव की तैयारियों के दावे कर रहे हैं.
इन सीटों पर कांग्रेस की खास नजर
कांग्रेस की गठबन्धन के जरिये 21 सीटों को हर हाल में पाने की कोशिश है. यह वह सीटें हैं, जिन पर पार्टी ने 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. ये सीटें अकबरपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, धौरहरा, डुमरियागंज, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, गोंडा, झांसी, कानपुर, खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज मुरादाबाद, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, सुल्तानपुर और उन्नाव हैं।
.Tags: UP Congress, UP newsFIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 17:37 IST
Source link