Last Updated:April 01, 2025, 05:20 ISTMirzapur Bhainsa Gaon: यूपी के मिर्जापुर में एक भैंसा गांव है. गांव को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें होती हैं. हालांकि किसी के पास गांव के नाम को लेकर कोई तथ्य नहीं है. इस गांव की आबादी 5000 के करीब है. य…और पढ़ेंX
भैंसा गांवहाइलाइट्सभैंसा गांव का नाम भैंसों की मौत से जुड़ा है.गांव में कोई ऐतिहासिक प्रमाणित तथ्य नहीं है.गांव की आबादी 5000 है और यहां कई स्कूल हैं.मिर्जापुर: अभी तक आपने कई अजीबो-गरीब गांव का नाम सुना होगा. जिसका नाम सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाता है. ऐसे में यूपी के मिर्जापुर जिले में भी एक ऐसा ही गांव है, जो अपने नाम की वजह से फेमस है. मिर्जापुर जिले में वाराणसी बॉर्डर पर भैंसा गांव स्थित है. यह गांव भदोही का बॉर्डर भी है. यहां पर एक रेलवे स्टेशन भी है. गांव के नाम को लेकर कई किदवंती है. कुछ लोगों का कहना है कि यहां रेलवे ट्रैक पर कई बार ट्रेन से भैंस टकराती थी. कई पशुओं की मौत हुई. उसी पर नाम पड़ गया. कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर राजभर रहते थे. उन्हीं भर की वजह से नाम भैंसा गांव पड़ गया.
गांव की आबादी है 5000
मिर्जापुर जिला मुख्यालय से भैंसा गांव करीब 40 किलोमीटर दूर है. वाराणसी और भदोही दोनों जिलों के बॉर्डर पर गांव है. गांव की कुल आबादी 5000 है. गांव में एक जूनियर हाईस्कूल, एक कन्या विद्यालय और तीन प्राथमिक विद्यालय हैं. गांव के नाम को लेकर कोई ऐतिहासिक और प्रमाणित उल्लेख मौजूद नहीं है. यहां पर जितने लोग हैं. नाम को लेकर उतने ही मत है.
ट्रेन हादसे में मर गया था भैंसा
वहीं, ग्रामीण रामजी दुबे ने बताया कि एक भैंसा ट्रेन से लड़ गया था और इजन में फंस गया था. कई और भैंसों की मौत ट्रेन दुर्घटना में हो गई थी. इस वजह से गांव का नाम भैंसा गांव पड़ा. हालांकि इसको लेकर कोई प्रमाणित साक्ष्य मौजूद नहीं है.
भर राजा से भी जुड़ता है नाम
शिशिर मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर राजभर रहते थे. उस समय भर ही राजा हुआ करते थे. उनके ही नाम पर इसका नाम रखा गया. हालांकि कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं मौजूद है. भैरो प्रसाद दूबे ने बताया कि आज से नहीं बल्कि 200 सालों से यह नाम पड़ा हुआ है. 1907 ई में उनकी दादी गांव में आई थी.
उन्होंने बताया था कि हम तभी से गांव का नाम सुन रहे हैं. गांव का नाम भैंसा कैसे पड़ गया. इसका कोई ऐतिहासिक और प्रमाणित तथ्य मौजूद नहीं है. कई किदवंतियां और कहानियां हैं, जो अलग-अलग लोगों के द्वारा बताई जाती हैं.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 05:20 ISThomeuttar-pradeshट्रेन से टकराकर मर जाती थी भैंस, फिर गांव का नाम पड़ गया भैंसा गांव?