यूपी का अनोखा मंदिर…जहां कावड़ियों ने देखा था चमत्कार! अर्जुन ने की थी स्थापना

admin

यूपी का अनोखा मंदिर...जहां कावड़ियों ने देखा था चमत्कार! अर्जुन ने की थी स्थापना

अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है पौराणिक शिव मंदिर. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना महाभारत काल में की गई थी. आज यह जिले का सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर माना जाता है. सावन माह में लाखों की संख्या में कांवरिया शिव मंदिर पहुंचते हैं. भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.टेढ़े नाथ शिव मंदिर टेढ़े नाथ शिव मंदिर की स्थापना महाभारत काल में अर्जुन ने की थी. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने के बाद मांगी हुई मन्नत पूरी हो जाती है. इसलिए लगातार मंदिर की मान्यता बढ़ती ही जा रही है. यहां पर लोग अपने बच्चों के मुंडन और अन्नप्राशन जैसे संस्कार करवाने के लिए भी आते हैं.क्यों कहा जाता है टेढ़े नाथ मंदिर? पौराणिक काल की बात है कि मंदिर परिसर में सात कांवड़िया आए. उस समय यहां का शिवलिंग लुढ़का हुआ था. कावड़ियों ने कहा कि अगर शिवलिंग रात भर में सीधा हो जाएगा तो गोला शिव मंदिर जलाभिषेक करने नहीं जाएंगे. इसी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इसमें चार कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर दिया और तीन ने नहीं किया. सुबह आधा शिवलिंग सीधा हुआ. वहीं, आधा शिवलिंग टेढ़ा रहा. इस कारण मंदिर का नाम बाबा टेढ़े नाथ रखा गया.कैसे पहुंचें मंदिरजिला मुख्यालय से मोहम्मदी के लिए बस द्वारा जाया जाता है. इसके बाद मोहम्मदी से निजी टैक्सी व कहीं-कहीं तांगे भी टेढ़े नाथ मंदिर के लिए मिल जाते हैं. यहां आप अपने निजी वाहन से जाना चाहते हैं, तो अमीन नगर होते हुए भी आप टेढ़े नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. जो भी टेढ़े नाथ शिव मंदिर की कहानी सुनता है, हैरान रह जाता है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 10:21 IST

Source link