यूपी का अब ये रेलवे स्टेशन होगा एडवांस, यात्रियों के लिए बन रहे स्लीपिंग पॉड्स; कीमत भी होगी कम

admin

यूपी का अब ये रेलवे स्टेशन होगा एडवांस, यात्रियों के लिए बन रहे स्लीपिंग पॉड्स; कीमत भी होगी कम

कानपुर /अखंड प्रताप सिंह: कानपुर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर अब उन्हें अपनी ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ता है, तो वह आराम से एयर कंडीशनर पॉड में आराम कर सकेंगे. यहां पर खास डॉरमेट्री स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं, जिन पर लोग आराम कर सकेंगे. जापान के तर्ज पर पहली बार कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यह कॉन्सेप्ट लाया गया है. यहां पर 38 पॉड्स बनाए जा रहे हैं, जो जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू किए जाएंगे.आमतौर पर देखा जाता है कि अक्सर ट्रेन लेट हो जाती है. ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर काफी समय बिताना पड़ता है. लेकिन, स्टेशन में लोगों को आराम करने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं होते हैं, जिस वजह से लोगों को दिक्कत होती है. इसी को देखते हुए यह स्लीपिंग पोड्स तैयार किए गए हैं. जहां पर लोग आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे. यह स्लीपिंग पॉड्स पूरी तरीके से एयर कंडीशनर होंगे. बेहद नॉमिनल चार्ज पर लोग इनका इस्तेमाल कर सकेंगे.यह है स्लीपिंग पॉड्स की खासियतजापान में इस तरीके के स्लीपिंग पॉड्स इस्तेमाल किए जाते हैं. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहली बार यह बनाए जा रहे हैं. इनको तैयार करने वाले इंजीनियर ने बताया कि पॉड 6 फुट का बनाया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए लाइट लगाई गई है. ग्लास लगाया गया है. इसके साथ यहां पर चार्जिंग पॉइंट दिया गया है. यह पॉड पूरी तरीके से वार्ता कुलीन है. इसके साथ ही जहां पर यह रखे गए हैं, वहां पर वॉशरूम की सुविधा भी यात्रियों के लिए की गई है. यहां पर रुकने के लिए यात्रियों को 1 घंटे का डेढ़ सौ रुपए देना पड़ेगा. वहीं 3 घंटे के लिए ₹350 और पूरे दिन के लिए ₹1400 यात्रियों को देने पड़ेंगे. इस तरीके के स्लीपिंग पॉड्स उत्तर प्रदेश में कानपुर दूसरा जिला है जहां पर यह बनाए गए हैं. इसके पहले प्रदेश के प्रयागराज में यह स्लीपिंग पॉड्स बनाए जा चुके हैं.FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:47 IST

Source link