यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उमड़े लोग, इस काउंटर पर लग रही है भारी भीड़

admin

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उमड़े लोग, इस काउंटर पर लग रही है भारी भीड़

रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्लाग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन चल रहा है. इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर निवेशकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यह मेला ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से चल रहा है. ये 29 सितंबर तक चलेगा. इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश ही नहीं विदेश से भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.भारी संख्या में निवेशकों के प्राधिकरण स्टॉल पर पहुंचने की क्या वजहग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाया गया. इस स्टॉल पर भारी संख्या में निवेशक उद्योग, आवासीय, संस्थागत और व्यापार के लिए जमीनों की जानकारी ले रहे हैं. ज्यादातर निवेशक खासतौर से वीपीओ/आईटी और व्यापारिक योजनाओं में निवेश की इच्छा जता रहे हैं. ग्रेटर नोएडा का बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाली और अच्छी सड़कें निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. मेले में ग्रेटर नोएडा के पवेलियन में कई प्रमुख कंपनियों जैसे होंडा पावर, न्यू हॉलैंड और भूटानी के सभी स्टॉल अलग-अलग तरीके से लगाए गए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले के प्रमुख उत्पादन और एक जिला उत्पाद योजना के तहत आने वाले उत्पाद भी काफी प्रदर्शित किए गए. काफी लोग उनके प्रति आकर्षित भी हो रहे हैं.प्राधिकरण की तरफ से दी जा रही हैं सेवाएंग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग से गेट तक फ्री शटल सेवा उपलब्ध कराई गई है. दोपहर 3:00 बजे के बाद मेले में एंट्री फ्री रखी गई है. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है जो लोगों को काफी आकर्षित करता है. उत्तर प्रदेश का ये इंटरनेशनल ट्रेड युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां रोबोट सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ लोग सेल्फी खिंचवाना पसंद कर रहे हैं.मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारीग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में निवेश के इच्छुक निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. आगे मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि 29 सितंबर तक चल रहे इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में आप भी अपने परिवार के साथ आए और प्रदेश के कुशल शिल्पकारों के उत्पादों का आनंद लें.FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 21:53 IST

Source link