Last Updated:March 06, 2025, 23:56 ISTयूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने छापा मारा और नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. जांच एजेंसी ने कॉलेज की प्रिंसिपल और 4 साल्वर पकड़े…और पढ़ेंलखनऊ. एसटीएफ ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में सॉल्वर्स के जरिए नकल का खुलासा किया है. आजमगढ़ के पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल बबिता तिवारी, चार सॉल्वर और एक जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड ,फर्जी आधार कार्ड, इंटरमीडिएट फिजिक्स का पेपर, परीक्षा कॉपी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च को हो रही इंटरमीडिएट की फिजिक्स की परीक्षा में सॉल्वर्स के जरिए कॉपी लिखवाई जा रही थी. परीक्षार्थियों के आधार कार्ड पर सॉल्वर्स की फोटो लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र के अंदर सॉल्वर्स से कॉपी लिखवाने के लिए एक परीक्षार्थी से 20 हज़ार रुपए और परीक्षा केंद्र के बाहर कॉपी लिखवाने का एक परीक्षार्थी से 50 हज़ार रुपए वसूले गए थे.
कैसे हो रही थी नकलएसटीएफ के मुताबिक, पास के जनसेवा केंद्र पर परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में उनके फोटो के स्थान पर सॉल्वर्स के फोटो लगाए गए थे. परीक्षार्थी डुप्लीकेट कॉपी लेकर परीक्षा कक्ष में बैठा था जबकि उसकी ओरिजिनल कॉपी परीक्षा केंद्र से करीब 100 मीटर दूर सॉल्वर लिख रहा था. गिरफ्तार प्रिंसिपल बबिता तिवारी कॉलेज के प्रबंधक विजय तिवारी की पत्नी हैं. विजय तिवारी आजमगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. विजय तिवारी और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्यवाही की तैयारी है.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 23:31 ISThomeuttar-pradeshयूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 सॉल्वर गिरफ्तार