Last Updated:April 30, 2025, 13:54 ISTप्रयागराज में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज कि शिवानी यादव ने 12वीं की परीक्षा परिणाम में उत्तर प्रदेश में 9वीं रैंक हासिल की है. लोकल 18 के माध्यम से शिवानी यादव बताती हैं कि मैथ्स उनका सबसे फेवरेट सब्जेक्ट रहा है…और पढ़ेंX
शिवानी यादव हाइलाइट्सशिवानी यादव ने यूपी बोर्ड 12वीं में 9वीं रैंक हासिल की.शिवानी ने मैथ्स में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए.शिवानी का सपना है कि वह एसडीएम बनें.प्रयागराज: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आउट होने के बाद जहां प्रदेश के कोने-कोने से टॉप करने वालों की कहानी सामने आई, तो वहीं प्रयागराज में 12वीं की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली शिवानी यादव यादव की कहानी सबसे अलग है. शिवानी ने न सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी बनाई, बल्कि उनके घर से मिले सपोर्ट की वजह से वह आज इस मुकाम तक पहुंची हैं.
मैथ्स में 100 में 100प्रयागराज में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज कि शिवानी यादव ने 12वीं की परीक्षा परिणाम में उत्तर प्रदेश में 9वीं रैंक हासिल की है. लोकल 18 के माध्यम से शिवानी यादव बताती हैं कि मैथ उनका सबसे फेवरेट सब्जेक्ट रहा है और इस सब्जेक्ट में उन्होंने काफी मेहनत भी की. इसी के बदौलत उन्होंने 100 में 100 नंबर हासिल किया. इसको लेकर शिवानी यादव बताती हैं कि मैथ विषय अभ्यास का विषय होता है. इसके लिए हमने कोई कोचिंग नहीं की. बस स्कूल की टीचर ने जैसे बताया हम वैसा करते गए और उसी का परिणाम है कि इतना नंबर मिला.
एसडीएम बनने का है सपना
लोकल 18 के माध्यम से शिवानी यादव बताती हैं कि जब हमने अपना रिजल्ट देखा तो हमारी खुशी बढ़ गई हमने भी अपने जीवन में लक्ष्य बनाया है कि आगे चलकर पीसीएस करेंगे और एसडीएम का पद लेंगे. इनके पिता राजेश यादव बिजनेस करते हैं और माता गृहणी हैं. पिता राजेश यादव बताते हैं कि हम अपनी बेटी को हर संभव सहयोग करते हैं. वहीं शिवानी यादव के भाई शिवम सिंह लोकल 18 के माध्यम से बताते हैं कि हमारी बहन केवल सोशल मीडिया से ही दूर नहीं रही, बल्कि जब परीक्षा नजदीक आया तो पूरे परिवार में मिलकर उसकी पढ़ाई का पूरा समय दिया. घर का एक भी काम शिवानी से नहीं करवाया जाता था. उसे केवल पढ़ाई से मतलब था.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :April 30, 2025, 13:50 ISThomecareerयूपी बोर्ड 12वीं में शिवानी ने हासिल किया 9वीं रैंक, मैथ्स में मिले इतने नंबर