यूपी BJP में यह क्या हो रहा? भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सीनियर नेता को सीढ़ियों से धक्का देकर नीचे गिराया

admin

यूपी BJP में यह क्या हो रहा? भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सीनियर नेता को सीढ़ियों से धक्का देकर नीचे गिराया



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में भाजपा के भीतर ऐसा लग रहा है कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ जहां पार्टी के बड़े नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले के नेता वर्चश्व की लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और युवा नेता विनीत सिंह रीशू के बीच शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि दो दिन पूर्व परिवहन मंत्री दयाशंकर के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता दिवाकर सिंह को धक्का देकर नया विवाद शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर खुलेआम जुबानी जंग चल रही है. धक्कामुक्की का वीडियो सामने आने के बाद यह विवाद और बढ़ता दिख रहा है. मामला प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया है.
दरअसल, दो दिन पहले यूपी सरकार के परिहवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आजमगढ़ पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ थी. दयाशंकर सिंह गेट से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा दिवाकर सिंह और जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा श्रीकांत मौर्य उनके स्वागत के लिए बढ़े, तभी मंत्री के साथ फोटो खिंचवा रहे जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने दिवाकर सिंह को जोर से धक्का मार दिया. दिवाकर सिंह लड़खड़ाकर श्रीकांत मौर्य के ऊपर गिरे और इस तरह दोनों ही जमीन पर गिर गए. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने उस समय किसी तरह स्थिति को संभाल लिया. मंत्री के जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने ही धक्का मारने की वीडियो का फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर शेयर कर पार्टी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद पार्टी में विवाद बढ़ गया. यह मामला अब प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया है. दिवाकर सिंह का कहना है कि वीडियो में साफ है कि जिलाध्यक्ष ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व ने मुझसे पूछा था लेकिन मैंने बता दिया कि कारण हमें पता नहीं है. यह जिलाध्यक्ष ही बता सकते हैं. वहीं श्रीकांत मौर्या ने कहा कि जो हुआ अप्रत्याशित था. किसी ने भी अध्यक्ष से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी.
वैसे बीजेपी का यह विवाद नया नहीं है. अब पार्टी में वर्चश्व की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ की आजमगढ़ रैली के बाद भी इसी तरह का विवाद शुरू हुआ था. विनीत सिंह रीशू ने जिलाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया था. यहीं नहीं, पार्टी के लोगों ने ही लोकसभा उपचुनाव के दौरान जिलाध्यक्ष पर दिनेश लाल निरहुआ को हराने की साजिश का आरोप लगाया था. वैसे जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह इस मुद्दे पर कोई बात करने से इनकार कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 11:53 IST



Source link