यूपी-बिहार की बड़ी कंपनी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 800 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

admin

यूपी-बिहार की बड़ी कंपनी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 800 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश और बिहार की बेहद चर्चित कंपनी JVL एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच एजेंसी ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंपनी की करीब 814 करोड़ की संपत्ति को किया अटैच कर लिया है. संपत्ति को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद यूनिट द्वारा अटैच किया गया है. कंपनी की बिहार के रोहतास, उत्तरप्रदेश के चंदौली, वाराणसी, दिल्ली के पालम और महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित जमीन को अटैच किया गया है.यह कुल जमीन करीब 521 एकड़ है. इस कंपनी के मुख्य निदेशकों में शामिल दीनानाथ झुनझुनवाला मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. दीनानाथ झुनझुनवाला और उनकी कंपनी पर करीब दो हजार करोड़ से अधिक की बैंक धोखाधड़ी का है. इसमें पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की 900 करोड़ की देनदारी शामिल है. झुनझुनवाला और उनके परिवार ने 11 बैंकों से करोड़ों का लिया था लोन जिसे अब तक लौटाया नहीं है.फेरी लगाते थे झुनझुनवालाखबरों के मुताबिक, झुनझुनवाला 50 साल पहले फेरी लगाते थे. तब वह कपड़े बेचा करते थे. बाद में उन्होंने झूला ब्रांड डालडा (वनस्पति तेल) बनाना शुरू किया, जो यूपी-बिहार में काफी मशहूर है. अब उनका कारोबार विदेश में भी फैला हुआ है. इस ग्रुप की कंपनी का कारोबार इंडोनेशिया, चेकोस्लोवाकिया, मलेशिया और श्रीलंका में भी है.FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:30 IST

Source link